Best Karwa Chauth Quotes in Hindi
हर पत्नी, अपने पति के साथ करवा चौथ मनाएं !!
दोनों का प्यार दुगना हो जाए, यहीं है मेरी शुभकामनाएं !!
हर सुहागिन के लिए करवा चौथ का व्रत होता हैं खास !!
इस दिन हर पति को अपनी पत्नी के साथ रहना चाहिए !!
रिश्तें को अटूट बनायेंगे !!
सातो जन्म साथ निभायेंगे !!
करवा चौथ का पावन व्रत मैंने आपके लिए किया है !!
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने मेरे जीवन को नया रंग दिया है !!
Karwa Chauth Quotes in Hindi
मालूम है हमारे प्यार को गवाहों की जरूरत नहीं !!
मगर अच्छा लगता है तुम्हें यूँ मुकम्मल प्यार करना !!
करवा चौथ का चाँद हो !!
सामने चेहरा आपका हो !!
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत !!
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत !!
पिया प्रेम का त्यौहार आया, आओ सखी मंगलगीत गाएं !!
पिया का संग बना रहे हरदम आओ सखी करवाचौथ मनाएं !!
जिनका चाँद सरहद पर खड़ा होकर !!
दूसरी महिलाओं के चाँद की हिफ़ाजत कर रहा है !!