मोहब्बत का शौक किसे था !!
तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गयी !!
आँखे भिगोने लगी है अब तेरी बातें !!
काश तुम अजनबी ही रहते तो अच्छा होता !!
प्यार करना नहीं !!
निभाना सीखो !!
वो थे ना मुझसे दूर न मैं उनसे दूर था !!
आता न था नजर तो नजर का कुसूर था !!
मेरा दिल उतना मेरा नहीं !!
जितना ये तुम्हारा है !!
बूंद-बूंद की तलाश में समंदर में कूद गया !!
जिस पानी की तलाश थी उसी में डूब गया !!
इश्क महसूस करना भी इबादत से कम नहीं !!
जरा बताइये छू कर खुदा को किसने देखा है !!
जब तुम मेरी फिक्र करते हो ना !!
सच में जिंदगी जन्नत जैसी महसूस होने लगती है !!
सुनो साथ चाहिए तुम्हारा !!
पल भर के लिए नहीं उम्र भर के लिए !!
उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी !!
दिल नहीं देते तो जान चली जाती !!
किसी की मांग में सिंदूर भरना आसान है साहब !!
मुश्किल है तो बस उसकी जिंदगी में खुशियां भरना !!
बहुत रोका दिल को मगर कहां तक रोकता !!
मोहब्बत बढ़ती ही गई तुम्हारे नखरो की तरह !!
एक हमसफर ऐसा भी हो !!
जो हंसे भी साथ और रोए भी साथ !!
तुम जरा कस के थाम लो हथेली को मेरी !!
लकीरों को अच्छा लगेगा लकीरों से मिलना !!
वो हमसे फुर्सत में इश्क करते थे !!
हमें उनसे इश्क करने से फुर्सत ना थी !!
इसे भी पढ़े:- Cute Shayari in Hindi