किस्मत पर एतबार किसको है !!
मिल जाये खुशी तो इनकार किसे है !!
जमीन और किस्मत एक जैसी होती हैं !!
इंसान जो बोता है उसे वैसा ही फल मिलता है !!
क़िस्मत की लकीरों ने छोड़ा है ऐसे मंज़र पर !!
की ना दुआ काम आ रही है ना दवा काम आ रही है !!
जिसकी किस्मत में लिखा हो रोना !!
वो मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल जाते हैं !!
मुझे हाथ की रेखाओं पर इसीलिए विश्वास नहीं है !!
कैद ये मेरी मुठ्ठी में है क्या खोलेगी किस्मत मेरी !!
हैरान हो जाएंगे देखकर दुनिया वाले मेरी बरक़त को !!
कुछ इस कदर बदल देंगे हम अपनी किस्मत को !!
किस्मत का रोना वहीं रोते है !!
जो कयार होते है !!
मुझ में और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही !!
मैं उसके फैसलें से तंग और वो मेरे हैसले से दंग रही !!
उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था !!
भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती !!
जिनके दिल अच्छे होते है !!
अक्सर उनकी किस्मत खराब होती है !!
अगर इश्क़ है तो फिक्र भी बेहद होगी !!
उभर गए तो किस्मत डूब गए तो चाहत होगी !!
किस्मत कि लकीरों में तुम लिखे हो या नही पता नहीं !!
पर हाथों की लकीरों पे तुम्हें हर रोज लिखता हूँ !!
किस्मत को बेकार बोलने वालों !!
कभी किसी गरीब के पास बैठकर पूछना जिंदगी क्या है !!
मैंने किस्मत पर भरोसा करना छोड़ दिया था !!
पर तुझे पाया तो किस्मत अच्छी लगने लगी है !!
सारा इलज़ाम अपने सर लेकर !!
हमने क़िस्मत को माफ़ कर दिया !!
इसे भी पढ़े :- Rajputana Status In Hindi |राजपूत स्टेटस
Kismat Shayari In Hindi
खुद में ही उलझी हुई हैं जो मुझे क्या सुलझायेगीं !!
भला हाथों की चंद लकीरें भी क्या किस्मत बताएगीं !!
जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में !!
उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं !!
कभी भी अपनी हाथों की लकीरों से मत उलझना !!
मेहनत से किस्मत का लिखा भी जरूर बदलता है !!
कभी-कभी किस्मत भी कमाल कर देता है !!
रोटी कमाने निकलों तो सिर पर ताज रख देता है !!
बेकार मत समझना दुआ की भी पड़ती है जरूरत !!
कई बार सिर झुकाने से भी बदलती है किस्मत !!
तकदीर बनाने वाले तुमने तो कोई कमी नहीं की !!
अब किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात है !!
स्वार्थ भरे दोस्ती-रिश्ते-नाते को क्यों सजोता है !!
सही वक्त बीत जाए तो किस्मत भी नहीं बदलता है !!
किस्मत जाग गयी मैं सोता रहा !!
किस्मत भाग गयी मैं रोता रहा !!
किस्मत मात्र एक छलावा है कर्म के गीत गाओ !!
हो गई सुबह ख्वाब छोड़ो हकीकत से आँख मिलाओ !!
खुद में ही उलझी हुई है जो मुझे क्या सुलझायेगी !!
भला हाथों की चंद लकीरें भी क्या किस्मत बताएगी !!
जिन्दगी की राह पर चलते रहो मुसाफ़िर बनकर !!
क्या पता नसीब से मिल जाए जिंदगी का हमसफ़र !!
हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब है !!
कमबख्त मुट्ठी में तो है पर काबू में नहीं !!
ये गम न होता तो कोई और गम होना था !!
क्योंकि मेरे नसीब में लिखा रोना था !!
हुनर सड़कों पर तमाशा करता है !!
और किस्मत महलों में राज करती है !!
जिनका मिलना किस्मत में नही होता !!
उनसे मोहब्बत कसम से कमाल की होती है !!
Kismat Shayari
बिकने वाले और भी है जाओ जाकर खरीद लो !!
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है !!
कुछ तो लिखा होगा किस्मत में !!
वरना आप हम से यूं ना मिले होते !!
क़िस्मत चले न चले पर अगर मेहनत !!
चलती रही तो मंज़िल मिल ही जाएगी !!
किस्मत जाग गयी मैं सोता रहा !!
किस्मत भाग गयी मैं रोता रहा !!
मैंने छोड़ दिया है किस्मत पर यकीन करना !!
अगर लोग बदल सकते है तो किस्मत क्या चीज है !!
किस्मतों से मिलती है ज़िन्दगी इसे यूँ ही मत गवाईये !!
बेरुखियाँ बेज़ारियाँ जो भी मिले बस अपनाते जाइये !!
हाथों की लकीरों पर ज्यादा विश्वास नही करना चाहिए !!
तक़दीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नही होते !!
अहंकार में ही इंसान सब कुछ खोता है !!
बेवजह किस्मत को दोष देकर रोता है !!
तलब ऐसी है कि साँसों में बसा लूँ तुम्हें !!
और किस्मत ऐसी है कि देखने को मोहताज हूँ तुम्हें !!
बेकार मत समझना दुआ की भी पड़ती है जरूरत !!
कई बार सिर झुकाने से भी बदलती है किस्मत !!
हमारे दिल को हम समझा रहे हैं !!
ख़ुशी के बाद दुख भी आ रहे हैं !!
उसे किस्मत समजकर गले से लगाया था !!
भूल गए थे किस्मत बदलते देर नहीं लगती !!
गुजर जाएगा वो लम्हा जो हकीकत में नहीं है !!
तेरा होकर वो बिछड़ जाएगा जो किस्मत नहीं है !!
प्यार हो तो किस्मत में हो !!
वरना दिलों में तो सबके होता हैं !!
वक्त सिखा देता है इंसान को फ़लसफ़ा ज़िन्दगी का !!
फिर तो नसीब क्या लकीर क्या और तक़दीर क्या !!
इसे भी पढ़े :- Husn Shayari in Hindi | हुस्न शायरी हिंदी में
किस्मत पर शायरी
मुक़द्दर की लिखावट का एक ऐसा भी कायदा हो !!
देर से किस्मत खुलने वालो का दुगुना फायदा हो !!
किस्मत का रोना मैंने छोड़ दिया !!
अपनी उम्मीदों को मैंने हौसलों से जोड़ दिया !!
बिन लगाए पौधा फूल नहीं खिलता फल नहीं मिलता !!
वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता !!
इंसान की किस्मत कितनी भी अच्छी क्यों ना हो !!
उसकी कुछ ख़्वाहिशे अधुरी रह ही जाती है !!
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ !!
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए !!
मेरी किस्मत में लिखा सब मिटता चला गया !!
एक वो दूर क्या गया हर सपना टूटता चला गया !!
कभी किस्मत !!कभी वक़्त पर इल्ज़ाम !!
कभी गलती सितारों की तो कभी दूसरों का नाम !!
कितने पर्दे हाज़िर हैं यहां ख़ुद को छुपाने के लिए !!
क़िस्मत वालों को ही मिलती पनाह मेरे दिल में !!
यूं तो हर शख़्स को जन्नत का पता नहीं मिलता !!
सच देखना भी हर किसी के वश में नहीं होता !!
इंसान भी बेबस है अपनी किस्मत के आगे !!
ज़िन्दगी है कट जाएगी !!
किस्मत है किसी दिन पलट जाएगी !!
मेरे नसीब में फूल नही तो क्या करूं माली !!
आया हूं बाग में तो कांटे ही ले चलूं !!
दिल के रिश्ते किस्मत से मिलते है !!
वरना मुलाक़ात तो हजारों से होती हैं !!
तुम मेरा सोया हुआ किस्मत फिर से जगा दो !!
एक बार ही सही आकर मुझे गले से लगा लो !!
किस्मत और मेहनत में बस इतना सा फ़र्क़ है की
किस्मत कभी कभी साथ देगी और मेहनत हमेशा साथ देगी !!
किस्मत बदलने का सबसे !!
आसान तरीका मेहनत !!
Bad kismat shayari
किस्मत में जो नहीं लिखा है !!
उसे पाने की जिद रखो जिंदगी में !!
जिस दिन अपनी किस्मत का सिक्का उछलेगा !!
उस दिन हेड भी अपना और टेल भी अपना !!
हर कागज़ की किस्मत नहीं होती किताब हो जाना !!
कुछ कश्ती बनकर बारिशों में तैर जाते हैंं !!
कुम्भकरण की तरह जब किस्मत सोता है !!
तभी इंसान से जमकर मेहनत होता है.
प्यार हो तो किस्मत में हो !!
वरना दिलों में तो सबके होता हैं !!
यूँ ना कहो कि ये किस्मत की बात है !!
मुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भी हाथ है !!
बिकने वाले और भी है जाओ जाकर खरीद लो !!
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है !!
इस दुनिया में कौन कब कैसे कहाँ मिल जाए !!
उम्मीद रखों क्या पता कब किस्मत खुल जाए !!
किस्मत ने कहा आज से सब हुआ तेरा !!
मैंने कहा अभी मन नहीं भरा मेरा !!
बहुत किस्मत वाले होते हैं वो !!
जिन्हे मनचाही वस्तु मिल जाती है !!
किस्मत और जमीन एक जैसी होती है !!
आदमी जो बोता है उसे वो ही मिलता है !!
हमारी किस्मत ने वहां लाकर छोड़ा है !!
जहां न दुआ काम आती है ओर न दवा !!
आदमी की कुछ ख्वाहिसे अधूरी रह जाती है !!
भले ही उसकी किस्मत कितनी ही अच्छी क्यों न हों !!
जिस दिन म्हारी किस्मत का सिक्का उछलेगा !!
उस दिन हेड भू म्हारा और टेल भी महारा होगा !!
जो भी मिला कोई न कोइ गम देकर गया !!
पता नहीं हम बुरे हैं या हमारी किस्मत !!
इसे भी पढ़े :- Motivational Quotes on July in hindi | बेस्ट मोटिवेशनल जुलाई कोट्स ईन हिंदी
Kismat zindagi dard shayari
बहुत किस्मत वाले होते हैं वो लोग !!
जिन्हे लोग अपनी हर दुआ में मांगते हैं !!
अपनी मां को देखकर मुस्कुरा लिया हो !!
क्या पता किस्मत में तीर्थ लिखा ही न हो !!
इतना मत रुलाया कर ए जिंदगी !!
जरूरी नहीं की हर किसी की किस्मत में चुप कराने वाले हों !!
जाने क्यों हो जाती है उनसे मोहब्बत !!
जिनको पाना हमारी किस्मत में ही नहीं है !!
रोने से कोई किसी का नहीं होता !!
जो मिलता है किस्मत से मिलता है !!
बहुत किस्मत वाले होते हैं वो लोग
जिन्हे मोहब्बत के बदले मोहब्बत मिलती है !!
अपनी किस्मत पर रोने वालों !!
कभी गरीब के पास जाकर पूछना की जिंदगी क्या है !!
आजमा कर देखा है हमने जिनके दिल अच्छे होते हैं !!
अक्सर उनकी किस्मत ही खराब होती है !!
किस्मत समझकर उसे अपने गले से लगाया था !!
सोचा नहीं की किस्मत बदलती बहुत जल्दी है !!
अपने प्यार को देख कर अक्सर ये एहसास होता हे !!
जो तक़दीर में नहीं होता वही इंसान ख़ास होता हे !!
किस्मत के भरोसे बैठ जाने से किस्मत सोयी ही रहती है !!
हिम्मत कर खड़े होने पर भाग्य भी खड़ा हो उठता हैं !!
आपकी किस्मत हो जब साथ !!
तो किसी से डरने की क्या बात !!
खुद में ही उलझी हुई है जो मुझे क्या सुलझायेगी !!
भला हाथों की चंद लकीरें भी क्या किस्मत बताएगी !!
हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब है !!
कमबख्त मुट्ठी में तो है पर काबू में नहीं !!
यूँ ना कहो कि ये किस्मत की बात है !!
मुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भी हाथ है !!
Kismat shayari in hindi
मेरे किस्मत के लकीरो का आप ताज बन जाओ !!
कल की बात छोड़ो आप मेरे आज बन जाओ !!
आपको किस्मत समझकर गले लगाया था !!
भूल गए थे की किस्मत को बदलते देर नहीं लगती !!
बिना लगाए पौधा फूल नहीं खिलता !!
वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा नहीं मिलता !!
सारा इलज़ाम अपने सर लेकर !!
हमने क़िस्मत को माफ़ कर दिया !!
क़िस्मत चले न चले पर अगर मेहनत !!
चलती रही तो मंज़िल मिल ही जाएगी !!
तेरा बहुत मगर किनारा ना मिला !!
जो रोशन कर दे ज़िन्दगी को वो सितारा ना मिला !!
क़िस्मत से मिल गई चाहत मेरी !!
बदक़िस्मती से उसकी चाहत ना मिली !!
जब इंसान की क़िस्मत चलती है
तो हर बाजार में सबसे ऊंची उसकी क़ीमत लगती है !!
मुझे तुझ पर तो ऐतबार है !!
सनम मुझे मेरी क़िस्मत पर अब भरोसा नहीं !!
बहुत कुछ बुरा हुआ है मेरे साथ !!
मगर क़िस्मत का बुरा होने से बुरा और कुछ नहीं !!
मैं चलता रहा दिन भर कामियाबी के लिए !!
मगर कम्बख्त मेरी क़िस्मत ना चली !!
अब भला वो भी क्या खाब देखे !!
जिसकी क़िस्मत में नींद ही नहीं !!
दूरी जब क़िस्मत में लिखी हो तो !!
नज़दीकियां बढ़ाने का कोई फायदा नहीं होता !!
नाजाने किस कलम से मेरी क़िस्मत लिखी है !!
जहाँ देखो वहीँ सब कुछ फैला हुआ है !!
क़िस्मत हालातों को खराब कर देते हैं !!
और हालात हालत को खराब कर देते हैं !!
इसे भी पढ़े :- Heart touching emotional sad shayari | दिल को छूने वाली शायरी
Kismat ki shayari
एक हवा का रुख ऐसा भी ला मौला !!
जो मेरी क़िस्मत के सारे पन्ने पलट दे !!
अहंकार में ही इंसान सब कुछ खोता है !!
बेवजह किस्मत को दोष देकर रोता है !!
किस्मत को बेकार बोलने वालों !!
कभी किसी गरीब के पास बैठकर पूछना जिंदगी क्या है !!
बिकने वाले और भी है जाओ जाकर खरीद लो !!
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है !!
सब कुछ होने पर भी बदक़िस्मत महसूस करता हूँ !!
देख एक तेरे ना होने से क्या क्या होता है !!
बदक़िस्मत मैं तो वो भी कोई खुश क़िस्मत नहीं !!
मैंने अपनी चाहत खोई है और उसने अपना चाहने वाला !!
ज़िन्दगी मेंमेरी उसकी भी शिरकत हो !!
ऐसा भी नसीब हो ऐसी भी क़िस्मत हो !!
बदनसीबी चली मेरी हाथों की लकीरों के संग !!
मुझे वहां भी पहुँचाया जहाँ मैं जाना नहीं चाहता था !!
क़रीबी मारा जाता है क़रीबी के हाथों !!
जब पकड़ा जाता है इंसान बदनसीबी के हाथों !!
अगर किसी तरह से क़िस्मत दोबारा लिखी जा सके !!
तो सबसे पहले मैं नाम तेरा लिखूंगा !!
ए खुदा किसी एक का तो नसीब बदल दे !!
चाहे मुझे उसका कर दे या उसे मेरा कर दे !!
आदमी चाहे कितना भी सुन्दर हो !!
लेकिन मोहताज तो किस्मत का ही होता है !!
अपने सिर सभी इल्जाम लेकर !!
हमने किस्मत को माफ कर दिया !!
किस्मत में जिनकी रोना लिखा हो !!
तो उनके हंसने पर भी आंसू निकल जाते हैं !!
खूबसूरती का कोई फायदा नही है !!
जब नसीब खराब हो !!
Kismat naseeb zindagi shayari
किस्मत जग गई मैं सोता रहा !!
लेकिन जब मैं जागा तो किस्मत सौ गई !!
इंसान अहंकार में सब कुछ खोता है !!
ओर बेवजह किस्मत को दोष देता है !!
जो क़िस्मत में होगा वो ख़ुद चलकर आएगा !!
जो नहीं होगा वो पास आकर भी दूर चला जाएगा !!
जिनका मिलना किस्मत में नही होता !!
उनसे मोहब्बत कसम से कमाल की होती है !!
किस्मत कि लकीरों में तुम लिखे हो या नही पता नहीं !!
पर हाथों की लकीरों पे तुम्हें हर रोज लिखता हूँ !!
किस्मत भी उनका साथ देती है !!
जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है !!
मुझ में और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही !!
मैं उसके फैसलें से तंग और वो मेरे हौसले से दंग रही !!
कुछ तो लिखा होगा किस्मत में !!
वरना आप हम से यूं ना मिले होते !!
रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे !!
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे !!
खराब हम नहीं हमारी किस्मत है !!
जहां भी जाते हैं साथ जाते हैं !!
लेकिन अकेले आते हैं !!
हमने अपने हाथों किस्मत बिगाड़ी है !!
क्योंकि जिंदगी एक खेल है !!
ओर हम उस खेल के खिलाड़ी !!
भले ही किस्मत चले या न चले !!
लेकिन मेहनत करता हूं !!
एक दिन मंजिल जरूर मिलेगी !!
जब आदमी के हालत और किस्मत दोनों खराब हो !!
तो उसकी भी सुननी पड़ती है !!
जिसको कोई जानता तक नहीं !!
वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करों !!
क्योंकि सुबह उनकी भी होती है !!
जिन्हें कोई याद नहीं करता है !!
किस्मत की लकीरों ने छोड़ा है
ऐसे मंज़र पर की ना दुआ काम !!
आ रही है ना दवा काम आ रही है !!
इसे भी पढ़े :- Alfaaz Shayari in Hindi Images | अनकहे अल्फ़ाज़ शायरी
Kismat pe shayari
वक्त सिखा देता है इंसान को फ़लसफ़ा
जिंदगी का फिर तो किस्मत क्या !!
लकीर क्या और तक़दीर क्या !!
खुद के लिए गालिया आ रही है !!
मेरी जुबां पर क़िस्मत ने ला !!
कर छोड़ा है कुछ ऐसे मक़ाम पर !!
एक बात तो पक्की है !!
जिनके दिल बहोत अच्छे होते हैं !!
अक्सर किस्मत उनकी ही बहुत खराब होती है !!
बुझी समा भी जल सकता है !!
हरा हुआ भी जीत सकता है !!
अगर किस्मत साथ हो !!
जब इंसान की क़िस्मत चलती है !!
तो हर बाजार में सबसे ऊंची !!
उसकी क़ीमत लगती है !!
खुद में ही उलझी हुई है जो !!
मुझे क्या सुलझाएगी भला हाथों की !!
चंद लकीरें भी क्या क़िस्मत बताएगी !!
जो मुझे पसंद नहीं करते मुझे !!
आदत भी उसकी पड़ी है !!
ऐ क़िस्मत तू कितनी बुरी है !!
मेरी क़िस्मत की लड़ाई में खुद लड़ूंगा !!
चाहें वो मिले ना मिले !!
मेरी ज़िन्दगी है मैं खुद जीऊंगा !!
मेरे किस्मत में नहीं !!
किस्मत के आगे झुकूँगा नहीं !!
थका ज़रूर हूँ !!लेकिन रुकूँगा नहीं !!
इतना वक्त कहाँ है अपनी किस्मत !!
को देखूं बस अपनी माँ कि मुस्कराहट !!
देखकर समझ जाता हूँ अपनी किस्मत अच्छी हैं !!
एक सच्चे इंसान की दुआ !!
वक्त के साथ-साथ !!
किस्मत भी बदल देती है !!
किस्मत और हालात दोनों जब साथ ना दे !!
तो तब उनकी भी सुननी पड़ती है !!
जिनकी कोई औकात नही होती !!
पानी में डूब जाओ तो पानी का दोष क्या !!
ठोकर लगे गिर जाओ तो पत्थर का दोष क्या !!
जिन्दगी में कुछ कर न पाओ तो किस्मत का दोष क्या !!
अब किस्मत पर कैसा भरोसा जनाब !!
जब जान से प्यारे लोग बदल गए !!
तो किस्मत भी एक दिन बदल जाएगी !!
किस्मत में नहीं था ये सोचकर !!
जिन्दगी भर खुद को तसल्ली देने से अच्छा है !!
कि जिंदगी भर किस्मत से लड़ा जाए !!
Best shayari on kismat
पानी में डूब जाओ तो पानी का दोष क्या !!
ठोकर लगे गिर जाओ तो पत्थर का दोष क्या !!
जिन्दगी में कुछ कर न पाओ तो किस्मत का दोष क्या !!
उदास मत हो !!जिन्दगी ही है !!
कट जायेगी !!क़िस्मत ही है !!
किसी दिन पलट जायेगी !!
तकदीर बनाने वाले तूने भी हद कर दी !!
तकदीर में किसी और का नाम लिखा था !!
और दिल में चाहत किसी और की भर दी !!
देख लो मेरी क़िस्मत ने !!
मुझे ऐसी जगह लाकर छोड़ा है !!
जहाँ मैं कहीं का नहीं रहा !!
ताक़त इतनी है इन लकीरों में !!
की अगर क़िस्मत बुरी हो तो !!
शेर भी बंध जाता है ज़ंजीर से !!
पहला सवाल जो मैं !!
अपनी क़िस्मत से पूछना चाहता हूँ !!
वो है आखिर मैं ही क्यों !!
ये कलियुग है जनाब !!
यहाँ सच की क़िस्मत बुरी होती है !!
और झूठ का अच्छा वक़्त चलता है !!
बदकिस्मती देखो हम !!
उसे देखने की ख्वाहिश में है !!
जो हमे देखना भी नहीं चाहता है !!
तुम मिले तो यूँ लगा !!
हर दुआ कबूल हो गयी !!
कांच सी टूटी क़िस्मत मेरी !!
हीरों का नूर हो गयी !!
मेरी किस्मत में लिखा !!
सब मिटता चला गया !!
एक वो दूर क्या गया !!
हर सपना टूटता चला गया !!
हर आईने की किस्मत में तस्वीर नहीं होती !!
हर किसी की एक जैसी तकदीर नहीं होती !!
बहुत खुश नसीब है वो !!
जिनके हाथों में मिलने के बाद !!
बिछड़ने की लकीर नहीं होती !!
किस्मत ने तुमसे दूर कर दिया !!
अकेलेपन ने दिल को मजबूर कर दिया !!
हम भी जिंदगी मुँह मोड़ लेते मगर !!
तुम्हारे इंतजार ने जीने पर मजबूर कर दिया !!
किस्मत से टकराने का !!
जिंदगी में मजा है यहीं !!
ये मुझे जीतने नहीं देती !!
और मैं हार मानने वाला नहीं !!
जिन्दगी में चुनौतियाँ !!
हर किसी के हिस्से में नहीं आती है !!
क्योंकि किस्मत भी !!
किस्मत वालों को ही आजमाती है !!
वक्त और किस्मत पर !!
कभी घमंड मत करों !!
क्योंकि सुबह उनकी भी होती है !!
जिन्हें कोई याद नहीं करता है !!
इसे भी पढ़े :- Gym Quotes In Hindi | बेस्ट जिम कोट्स ईन हिंदी
Sad kismat shayari
किस्मत पर ऐतबार किसको है !!
मिल जाए ख़ुशी तो इंकार किसको है !!
कुछ मजबूरियाँ है मेर दोस्त !!
वरना जुदाई से प्यार किसको है !!
दीदार जो उनका हुआ !!
आँखे नमाजी हो गयी !!
रूठी थी जो किस्मत मेरी !!
पल में राजी हो गयी !!
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही !!
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही !!
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है !!
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही !!
जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो !!
जरुरी तो नहीं हम जिसके हैं वो हमारा हो !!
कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती है !!
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो !!
चाँद का क्या कसूर अगर रात बेवफा निकली !!
कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली !!
उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे !!
शायद हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली !!
होठो की बात ये आँसू कहते है !!
चुप रहते है फिर भी बहते है !!
इन आँसुओ की किस्मत तो देखिए !!
ये उनके लिए बहते है जो दिल मे रहते है !!
तुम जब मुझे मिल गये !!
तब मुझे विश्वास हो गया कि !!
किस्मत इससे ज्यादा !!
मुझ पर मेहरबानी नहीं कर सकती है !!
जो किस्मत में लिखा है वह भाग के आएगा !!
और जो नही लिखा है वह भाग कर चला जाएगा !!
फिर खुश या दुखी होने की क्या आवश्यकता है !!
आप अपने कर्म करते रहों !!
खूब पढ़ाई करके सोचा था !!
चमकाऊंगा मैं मेरी किस्मत !!
लेकिन हासिल कुछ न हुआ !!
क्योंकि इंटरव्यू में चली थी रिश्वत !!
न कोई किसी से दूर होता है !!
न कोई किसी के करीब होता है !!
प्यार खुद चल कर आता है !!
जब कोई किसी का नसीब होता है !!
प्यार की कली सबके लिए खिलती नहीं !!
चाहने पर हर एक चीज मिलती नहीं !!
सच्चा प्यार किस्मत से ही मिलता है !!
और हर किसी को ऐसी तकदीर मिलती नहीं !!
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में !!
फर्क होता है किस्मत और लकीर में !!
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना !!
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में !!
किस्मत ने तुमसे दूर कर दिया !!
अकेलेपन ने दिल को मजबूर कर दिया !!
हम भी जिंदगी मुँह मोड़ लेते मगर !!
तुम्हारे इंतजार ने जीने पर मजबूर कर दिया !!
मैंने छोड़ दिया है !!
किस्मत पर यकीन करना !!
अगर लोग बदल सकते है !!
तो किस्मत क्या चीज है !!
कुछ लोगों को मिल जाता है सबकुछ !!
कुछ बोलने से ही पहले !!
बिन बोले कुछ मिल जाए हमे भी !!
ऐसा किस्मत हमारा कहा !!
Kismat ke upar shayari
खुश नसीब वो नहीं !!
जिन्का नसीब अच्छा है !!
खुश नसीब वो है !!
जो अपने नसीब पर खुश है !!
तकदीर लिखने वाले एक एहसान कर दे !!
मेरे दोस्त की तकदीर में मुस्कान लिख दे !!
जिन्दगी में ना मिले कभी दर्द उनको !!
तू चाहे तो उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे !!
छत कहाँ थी नसीब में !!
फुटपाथ को ही जागीर समझे !!
छालों से कटी हथेली !!
हम किस्मत की लकीर समझे !!
कुछ तेरी फ़ितरत में नहीं थी वफ़ादारी !!
कुछ मेरी किस्मत में बेवफ़ाई थी !!
वक़्त को क्या दोष दूँ !!
वक़्त ने तो बस मुहोब्बत आजमाई थी !!
न कोई किसी से दूर होता है !!
न कोई किसी के करीब होता है !!
प्यार खुद चल कर आता है !!
जब कोई किसी का नसीब होता है !!
प्यार की कली सबके लिए खिलती नहीं !!
चाहने पर हर एक चीज मिलती नहीं !!
सच्चा प्यार किस्मत से ही मिलता है !!
और हर किसी को ऐसी तकदीर मिलती नहीं !!
बदलता नहीं ये किस्मत !!
कैसी है इसकी फितरत !!
सोचता हूँ खरीद लू !!
पर लेता नहीं ये रिश्वत !!
दिल अमीर था मगर मुकद्दर गरीब था !!
मिलकर बिछड़ना तो हमारा नसीब था !!
हम चाह कर भी कुछ कर ना सके !!
घर जलता रहा और समंदर करीब था !!
एक कसक दिल में दबी रह गई !!
जिंदगी में उनकी कमी रह गई !!
इतनी उल्फत के बाद भी वह मुझे ना मिली !!
शायद मेरी किस्मत में ही कुछ कमी रह गई !!
किस्मत कि लकीरों में !!
तुम लिखे हो या नही पता नहीं !!
पर हाथों की लकीरों पे !!
तुम्हें हर रोज लिखता हूँ !!
कोई छोड़ गया तुम्हे !!
तो क्या किस्मत ख़राब हुई तुम्हारी !!
चल छोड़ दे ऐसी बेकार की बातें !!
छोड़ दे ये दिल की बेकार बीमारी !!
आज समझ में आया मुझे !!
कि प्यार किसी के साथ भी हो जाये !!
वो आखरी तक टिकने का कोई भरोसा नहीं !!
किस्मत होना भी जरुरी है !!
प्यार का सफल होने के लिए !!
ना कसूर इन लहरों का था !!
ना कसूर उन तूफानों का था !!
हम बैठ ही लिये थे उस कश्ती में !!
किस्मत में जिसके डूबना था !!
बहते अश्को की जुबां नहीं होती !!
कभी लब्ज़ो में मोहब्बत बया नहीं होती !!
मिले जो प्यार तो कदर करना !!
क्यों की किस्मत हर किसी पे महेरबान नहीं होती !!
नसीब के खेल को भी !!
अजीब तरह से खेला है हमने !!
जो ना थे नसीब में !!
उसी को टूट कर चाह बैठे !!
इसे भी पढ़े :- Life Shayari In Hindi | रियल लाइफ शायरी इन हिंदी
Kismat love shayari
जब किसी से मिलना !!
क़िस्मत में लिखा होता हैं !!
तो अजनबी इंसान भी हमें !!
अपना लगने लगता हैं !!
हाथों की लकीर किस्मत और नसीब !!
जवानी में ऐसी बातें लगती है अजीब !!
कर्म करके तू लिख दे अपना नसीब !!
दुनिया भी कहे इंसान था वो अजीब !!
अगर यकीन होता कि कहने से रुक जाएंगे !!
तो हम भी हँसकर उनको पुकार लेते !!
मगर नसीब को मेरे ये मंजूर नहीं था !!
कि हम भी दो पल खुशी से गुजार लेते !!
हाथों की लकीर किस्मत और नसीब !!
जवानी में ऐसी बातें लगती है अजीब !!
कर्म करके तू लिख दे अपना नसीब !!
दुनिया भी कहे इंसान था वो अजीब !!
जिंदगी में चुनौतियाँ !!
हर किसी के हिस्से में नहीं आती है !!
क्योंकि किस्मत भी !!
किस्मत वालों को ही आजमाती है !!
लेके अपनी-अपनी किस्मत !!
आए थे गुलशन में गुल !!
कुछ बहारों में खिले !!
कुछ ख़िज़ाँ में खो गए !!
एक पल के लिए मान लेते हैं की !!
किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते !!
लेकिन आप फैसले तो लीजिये क्या पता !!
किस्मत ही बदल जाए !!
यूँ ही नहीं होती हाथ की !!
लकीरों के आगे उंगलियाँ !!
खुदा ने भी किस्मत से !!
पहले मेहनत लिखी है !!
बहुत खूबसूरत है आँखे तुम्हारी !!
इन्हें बना दो किस्मत हमारी !!
हमे नही चाहिए ज़माने कि खुशियाँ !!
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी !!
बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे !!
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे !!
तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे !!
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे !!