501+ Best Quotes Goodreads In Hindi | विश्व के सर्वश्रेष्ठ विचार

Best Quotes Goodreads In Hindi

सबसे बड़ी ताक़त हिम्मत होती है !!

Goodreads,smile quotes goodreads,
quotes on love goodreads,
romantic quotes goodreads,
mountain quotes goodreads,
yellow quotes goodreads,
goodreads quotes on life,
new year quotes goodreads,
color quotes goodreads,
inspirational quotes goodreads,
happiness quotes goodreads,
hope quotes goodreads,
birthday quotes goodreads,
travel quotes goodreads,
nature quotes goodreads,
best quotes goodreads,
good reads best quotes,
flower quotes goodreads,
friendship quotes goodreads,
life quotes goodreads,
love quotes goodreads,
goodreads quotes,
harry potter goodreads,
goodreads contemporary romance,
mm goodreads,
romance books goodreads,
alexa riley goodreads,
amazon goodreads,
goodreads top books,
goodreads lists,
best rated books on goodreads,
the good reads,
goodreads best books 2021,
good reads online,
jack edwards goodreads,
it ends with us goodreads,
rina kent goodreads,
goodreads free books,
atomic habits goodreads,
dune goodreads,
goodreads meaning,
ikigai goodreads,
goodreads best books of all time,
a good read,
goodreads top rated books,
goodreads romance,
highest rated books on goodreads,
goodreads website,
goodreads books,
goodreads best books,
good read books,
goodreads,

जो आपको डरा रहा होता है !!
वो भी किसी न किसी बात से डरा हुआ होता है !!

अनंत संभावनाएँ आपका इंतजार कर रही हैं !!
आपको बस इसे तलाशने की जरूरत है !!

मेरे अलावा कोई मज़हब नहीं !!
मेरे सिवा कोई धर्म नहीं !!

इक उम्र गुज़र जाती है समझने में !!
गलतफ़हमियों के लिए बस इक लम्हा काफ़ी है !!

251+ Best Ram navami status Quotes In Hindi | रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

प्यार तो अमर है उमंग है आशा है !!
इंसानियत से अच्छी इसकी परिभाषा है !!

वो एक तूफ़ान सा था ये बात और है !!
कि उसने मेरे अंदर के तूफ़ान को समंदर बना दिया !!

शिकस्त पायी पर पीछे ना हटे !!
ज़िन्दगी में ये हुनर बड़ा काम आया !!

यदि आप सहज होना चाहते हैं तो आपको असहज को !!
सहज के रूप में स्वीकार करने की आवश्यकता है !!

ख़ुद ही देखो तुमने शह किसकी पाई है !!
ज़ाहिर है तुम्हें कि मात कहाँ से आई है !!

Best Quotes Goodreads In Hindi with images

सोचता हूँ की संभालु उन्हें या अधूरा ही छोड़ दूँ !!

मुझे अंधेरे की आंख में रोशनी दिखाई देती है !!

ऊपर देख के किस से बातें !!
करता रहता है सब ठीक तो है ना !!

थोड़ी सी देर कितना वक़्त होता है !!
मुझे लगता है पूरी ज़िन्दगी होता है !!

खुश रहने का कला सीखनी है तो उस व्यक्ति से !!
सीखिए जिसके अंदर से खोने का डर खत्म हो गया हो !!

कुछ बिखरी सी पंक्तियाँ है मेरी !!
कुछ अनकहे जज़्बात है मेरे !!

441+ Best Sad Status Quotes in hindi | दुखी मन को दिलासा देने वाले सुन्दर सुविचार

आपके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है !!
कि आप खुद के अस्तित्व को पहचान लो !!

बहुत मुश्किल है ये याद रखना कि !!
मेरे पास सच की कोई तस्वीर नहीं है !!

पर अब क्या कहु माँ अब तो तेरी !!
यादें भी कुछ धुंधली सी होने लगी है !!

कुछ बदलने के लिए हर पल मनाना ज़रूरी है !!
और हर ख़ुशी बिना अपनों के अधूरी है !!

Best Quotes Goodreads In Hindi

मोहब्बत है तुमसे बना ले मुझे अपना !!

हौसलें उन्ही के बुलंद होते जो टूटने से नही डरते !!

पास कुछ भी नहीं मगर आँखों में रौशनी के दिये हैं !!
हम तो यारों हरदम ऐसे ही जिए हैं !!

समय मुश्किल नहीं होता !!
सिर्फ़ मुक़ाबिले नए होते हैं !!

हर किसी के मां बाप नहीं होते !!
कुछ लोगों को ज़िन्दगी सपनों के सहारे छोड़ जाती है !!

डॉक्टर बनने का सपना सपना न होकर एक नाइटमेयर है !!
जो समय के साथ और ज्यादा भयावह होता जाता है !!

666+ Best Hindi Suvichar on Life | हिंदी सुविचार संग्रह

कौन सा मुक़ाम यहाँ बाज़ार नहीं है !!
कि है कोई यहाँ जो ख़रीदार नहीं है !!

ज़िन्दगी से मिले कई लिहाफ़ उधड़े हुए !!
और हम रफ़ू करते गए !!Goodreads

वो एक तूफ़ान सा था ये बात और है !!
कि उसने मेरे अंदर के तूफ़ान को समंदर बना दिया !!

राज़ ज़िन्दगी इतनी आसां भी नहीं !!
जितना तू आराम किया करता है !!

Best Quotes Goodreads In Hindi status

वो उड़ता है ऐसे जैसे ख़रीद लिया हो आसमां उसने !!

तुम सितारे हो लालटेन में मत बैठे रहो !!

तू दिल से लगा है जहान-ए-ख़राब में !!
वो समझते हैं तू काम किया करता है !!

मेरे सुकूँ की बस इतनी सी ज़िन्दगी है !!
ये तो इक सोच से मर जाया करता है !!

कब तक उदासी और नाउम्मीदगी रुलाएगी !!
राहों पर निकल पड़े हैं तो मंजिल भी मिल जायेगी !!

न जाने कश्तियाँ क्यूँ ढूँढती हैं !!
किनारा तूफानों से लड़ने का मज़ा कुछ और ही है !!

तुम हमें हिस्सा दो हम तुम्हें क़ानून देंगे !!

हर किसी के मां बाप नहीं होते !!
कुछ लोगों को ज़िन्दगी सपनों के सहारे छोड़ जाती है !!

ढूंढना कितना मुश्किल होता है !!
जब लोग बताते हैं क्या ढूँढो !!

प्यार तो अमर है उमंग है आशा है !!
इंसानियत से अच्छी इसकी परिभाषा है !!

Best Quotes Goodreads In Hindi

इश्क जो हुआ कलम से तो कागज का सफ़ेद !!
टुकड़ा भी नफ़रत की निगाहों से देखने लगा !!

डॉक्टर बनने का सपना सपना न होकर एक नाइटमेयर है !!
जो समय के साथ और ज्यादा भयावह होता जाता है !!

!!

किसी के लिए अपने आप को !!
बदल लेना हमेशा बुरी बात नहीं होती !!

दुनिया बेसुरे संगीत से सम्मोहित है !!
और तुम मेरी छुअन से बुना गया मौन !!

ज़िन्दगी से मिले कई लिहाफ़ उधड़े हुए !!
और हम रफ़ू करते गए !!

यादें ज़ेहन में ज़िन्दा रहती हैं !!
एलबम में तस्वीरें कम भी हों तो कोई बात नहीं

मंज़िल इतनी भी दूर ना थी !!
काश! हौसले ने दग़ा ना दिया होता !!

वक्त की सबसे ख़ास बात ये होती है !!
कि वो गुज़र जाता है !!Goodreads

समय मुश्किल नहीं होता !!
सिर्फ़ मुक़ाबिले नए होते हैं !!

मैं आपसे नहीं आपके मक़सद से जुडूंगा !!
मुझसे नफ़रत करना नामुमकिन होगा !!

Best Quotes Goodreads In Hindi story

स्वाभिमान का सम्मान होना चाहिए अभिमान का नहीं !!

अगर ज़िन्दगी परफ़ेक्ट होती तो कहानियां कौन पढ़ता !!

वो उड़ता है ऐसे जैसे ख़रीद लिया हो आसमां उसने !!

छत हटा दीजिए सारा आकाश आपका हो जाएगा !!

गहरी बातें हमेशा देर से समझ आती है !!

कुछ लोग शेर पालते हैं !!
पर सर्कस चलाते हैं !!

आपका बर्ताव आपके निर्णयों के प्रति आपकी !!
खुशी और ग़म के प्रतिबिम्ब से सिवा कुछ नहीं !!

तेरी खबर मिलने से ऐसा लगता है !!
जैसे दिल की धड़कने अब भी चल रही है !!

इंजीनियरिंग हमारे जीवन को प्रकाश देती है !!
और मेडिकल हमारे जीवन को प्रसन्नता देती है !!

मुझे पढ़कर अब इन लोगो को मुझसे हमदर्दी होती है !!
मोहब्बत तुमसे की है हमने हम पर कुछ तो तरस खाया करो !!

Best Quotes Goodreads In Hindi

दानिशमंदी से पहले पागलपन है !!
पागलपन से निकलना मुश्किल होता है !!

मनुष्यता एक दुश्मन भी बनाने !!
के बिना सिर्फ प्यार बनाने की कला है !!

जो कोई सह करना जानता है !!
वो सफल करना जानता है !!

मैं धार्मिक होने के खिलाफ नहीं हूं !!
मैं विधर्मी होने के खिलाफ हूं !!

एक गणतंत्र राष्ट्र होने के लिए !!
इसकी जनता को नैतिक होना चाहिए !!

दो चीजें मनाई जाएं पहली आपकी उम्र !!
बढ़ने की और दूसरी आपकी परिपक्वता है !!

इश्क़ में अगर तुम्हे गवारा हो !!
खुदा करे तुम्हें इश्क़ तुम्हें दोबारा हो !!

मैं शांति फैलाना नहीं चाहता हूं !!
मैं अहिंसा फैलाना चाहता हूं !!

जिन्दगी में हमेशा नई शुरुआत !!
की संभावना छिपी रहती है !!

!!

एक नदी का इंतज़ार है !!
उसमे डूब जाने की जुस्तुजू है !!

Best Quotes Goodreads In Hindi for good thinking

ये अंजान राहें ही तो मुझें जिंदा महसूस कराती हैं !!

जिन्होंने मुड़ के देखा वो भी बेकार ही थे !!

सोचता हूँ की संभालु उन्हें या अधूरा ही छोड़ दूँ !!

कुछ बिखरी सी पंक्तियाँ है मेरी !!
कुछ अनकहे जज़्बात है मेरे !!

तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है !!
मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है !!

एक मुलाक़ात बाक़ी है !!
सारे नाकामयाब आशिक़ ये ही सोचते रहे !!

वर्षा के बाद का सूर्य वर्षा होने के पहले !!
के सूर्य से कहीं अधिक सुन्दर होता है !!

ख्यालों को नींद बुलाती ही नहीं !!
इनके साथ में मुझे भी जागना पड़ता है

इस दुनिया से खुद का वास्ता ढूंढता रहता हूँ !!
शायद मेरी ज़िन्दगी ये ही है !!

हर किसी के मां बाप नहीं होते !!Goodreads
कुछ लोगों को ज़िन्दगी सपनों के सहारे छोड़ जाती है !!

Best Quotes Goodreads In Hindi

कुछ इस तरह सौदा किया ज़िंदगी से हमने !!
जितना बढ़ा दर्द उतना ही जोश दुगुना होता रहा !!

तूने देखे होंगे बहुत से अंगारे !!
मैं वो हूँ जिससे तेरा हाथ जला था !!

ज़िंदा कर लिया करता हूँ उसको !!
वो जो अब यहाँ है नहीं वो है !!
पर यहाँ नहीं वो मेरी याद में शायद !!

यदि आप सहज होना चाहते हैं !!
तो आपको असहज को सहज के !!
रूप में स्वीकार करने की आवश्यकता है !!

क़ायनात का सबसे रंगीन रंग है !!
जो वो श्वेत-श्याम सभी रंग हैं !!
इसमें शामिल और है बिन रंग भी उसी समय में !!

लोग पूछते है मुझसे हाल मेरा !!
मैं क्या बताऊं मैं उदास रहता हूं !!
और ज्यादा कुछ नहीं बस उसकी आस में रहता हूं !!

भूलने को सोचा उन्हें पर भूल कहा पा रहे है !!
हवाओं में उनकी खुशबू फैली हुई है !!
अब क्या सांस लेना छोड़ दे !!Goodreads

लोग पूछते है मुझसे हाल मेरा !!
मैं क्या बताऊं मैं उदास रहता हूं !!
और ज्यादा कुछ नहीं बस उसकी आस में रहता हूं !!

मोहब्बत है तुमसे बना ले मुझे अपना !!
कहीं बहक ना जाऊं किसी की सुंदर बातों में !!
अगर कुछ खिला पिला कर मुझे क़ैद कर लिया तो !!

सोच के की गई मोहब्बत-मोहब्बत नहीं होती !!
और तुम मोहब्बत में उसके सिवा किसी को !!
सोच सको तो ऐसे ही मोहब्बत नहीं होती !!

Best Quotes Goodreads In Hindi for facebook story

ज़िन्दगी आना किसी रोज़ बातें करेंगे !!
हम बताएंगे अपने टूटे सपनों का हाल !!
और पूछेंगे कि तेरी नाराज़गी का सबब क्या है !!

मुसीबत में यह नहीं सोचना चाहिए !!
कि कोई आपके किस काम आ सकता है यह सोचना !!
चाहिए कि आप उनके किस काम आ सकते हो !!

बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है !!
जैसे ही ये आता है !!Goodreads
फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है !!

पास कुछ भी नहीं मगर !!
आँखों में रौशनी के दिये हैं !!
हम तो यारों हरदम ऐसे ही जिए हैं !!

आँखों में सपने हैं !!
क़दमों में इरादा है !!
खुद को मंजिल तक पहुंचाने का !!
मेरा मुझसे वादा है !!

कोर से कोर तक कवर से कवर तक !!
किताब के भीतर बैठकर !!
मैं किताबें लिखता रहा !!
और तुम कहती रहीं !!Quotes Goodreads In Hindi
मेरी आंखों के पन्ने रह-रहकर फड़फड़ाते हैं !!

कोई काश मे उलझा हुआ है !!
तो कोई आस मे उलझा हुआ !!
कि हर चीज़ एक सपने जैसा है !!
कुछ पाया हुआ तो कुछ टूटा हुआ !!

जिस तरह बिजली जाने पर !!
हम सारे स्विच ऑफ कर देते हैं !!
उसी तरह उत्साह जाने पे सोचना बंद कर दीजिए !!
उत्साह वापस लाने पे ध्यान दीजिए !!

खुली आँखों से हमनें कुछ ख्वाब देखे !!
कभी तो अपने यार को बेहिज़ाब देखे !!
राह देख धुंधला गयी ‘जीत’ की निगाहें !!
कभी आप की ओर से इजहार-ए-जनाब देखे !!

अब तमन्ना नहीं रही मोहब्बत की !!
तुम्हारे बिन अब दिल नहीं लगता !!
रात की बात क्या करे हम !!
हमारा तो दिन में भी दिल नहीं लगता !!

Best Quotes Goodreads In Hindi

आज कल मोहब्बत में दिल नहीं लग रहा है !!
फिर भी दिल लगाना पड़ता है !!
एक तरफा मोहब्बत है !!
ये इसे अकेले निभाना पड़ता है !!

राहगीर हुँ राह का !!
पंछियों सा आसमान में उड़ता हुँ !!
ना जाने किस मंजिल की तलाश में !!
हर गली हर सड़क भटकता हुँ !!

मोहब्बत है तुमसे बना ले मुझे अपना !!
कहीं बहक ना जाऊं किसी की सुंदर बातों में !!
अगर कुछ खिला पिला कर मुझे क़ैद कर लिया तो !!

कल हो न हो !!
आज तो अपना है !!
कर लो पूरा !!
जो भी सपना है !!

Quotes Goodreads In Hindi

अब तमन्ना नहीं रही मोहब्बत की!!
तुम्हारे बिन अब दिल नहीं लगता !!
रात की बात क्या करे हम !!
हमारा तो दिन में भी दिल नहीं लगता !!

तुझसे मोहब्बत करके मोहब्बत छोड़ देना !!
और फिर मोहब्बत करना कैसा है !!
अच्छा वह सब तो ठीक है ये बताओ !!
घूट घुट के जीने से मरना कैसा है !!

मुझे पढ़कर अब इन लोगो !!
को मुझसे हमदर्दी होती है !!
मोहब्बत तुमसे की है हमने !!
हम पर कुछ तो तरस खाया करो !!

कितनो को मोहब्बत है तुमसे !!
हम किस को अपना रकीब बताए !!
और तुम्हें खोने से डरते है हम तुम हो नहीं हमारे !!
तुमसे कितनी मोहब्बत है तुम्हें कैसे बताए !!

Quotes Goodreads In Hindi

स्कूल वाला प्यार सबकी जिंदगी का पहला पहला !!
प्यार होता सब कुछ क्या क्या फील करवाता है !!
स्कूल वाले प्यार में एक अनोखी पवित्रता होती है जो !!
अंतिम सांस तक दिल की धड़कनों को जिंदा रखती है !!

मुझे नही पता भगवान होते है या नही !!
परंतु मुझे इतना पता है कि मेरे पिताजी !!
ही मेरे भगवान है क्युकी मैने आज तक !!
जो भी मांगा उन्होंने हमेशा पूरा किया है !!

Best Quotes Goodreads In Hindi for motivation

कुछ न कुछ तो जुनून होना ही चाहिये वरना !!
ज़िन्दगी जब जवाब मांगेगी कि तुमने मेरे लिए !!
क्या किया तब अपन लोगों के पास कुछ तो !!
जवाब होना चाहिये जिसे उस ज़िन्दगी को दे सके !!

उससे दूर रहो जिसमें हीनभावना होती है !!
तुम उसकी हीनता को दूर नहीं कर पाओगे !!
ख़ुद को श्रेष्ठ बताने के चक्कर में !!
वह रोज़ तुम्हारी हत्या करेगा !!

Quotes Goodreads In Hindi

अनछुए ख़्वाबों को आज !!
अपनी पनाहों में ले लूँ !!
कहीं उन्हें छू भी न पाऊं !!
और ज़िंदगी की शाम ढल जाए !!

ऐ मन ज़रा सा झूम ले तू !!
ज़रा गुनगुना ज़रा घूम ले तू !!
मंजिल है दूर चलना ही है तुझे !!
उड़कर हवाओं को चूम ले तू !!

आँखों में सपने हैं !!
क़दमों में इरादा है !!
खुद को मंजिल तक पहुंचाने का !!
मेरा मुझसे वादा है !!

पास कुछ भी नहीं मगर !!
आँखों में रौशनी के दिये हैं !!
हम तो यारों हरदम ऐसे ही जिए हैं !!

सूरज की अगन है !!
तपन ही तपन है !!
मन को शीतलता दे रही !!
दिल की लगन है !!

आशाओं में रवानी है !!
आगे बढ़ने की ठानी है !!
कौन सोचे जो बीत गया !!
वो तो एक गुजरी कहानी है !!

Quotes Goodreads In Hindi

पहाड़ों को तिनकों सा बिखरते देखा !!
आसमानों को पानी सा पिघलते देखा !!
जो कल था आज उसका अस्तित्व भी नहीं !!
जाने कब उड़ा ले जाए किसीको हवा का झोंका !!

तुझसे मोहब्बत करके मोहब्बत छोड़ देना !!
और फिर मोहब्बत करना कैसा है !!
अच्छा वह सब तो ठीक है ये बताओ !!
घूट घुट के जीने से मरना कैसा है !!

Best Quotes Goodreads In Hindi

कितनो को मोहब्बत है !!
तुमसे हम किस को अपना रकीब बताए !!
और तुम्हें खोने से डरते है हम तुम हो नहीं हमारे !!
तुमसे कितनी मोहब्बत है तुम्हें कैसे बताए !!

मन पर ऐतबार करना सीखो !!
खुद से प्यार करना सीखो !!
भला खुद को खुद से धोखा हुआ है कभी !!
ख़ुदा में खुद को और खुद को ख़ुदा में देखो !!

झुर्रियाँ पड़ जाती हैं रिश्तों में !!
बाल सफ़ेद पड़ जाते हैं !!
अगर उन्हें संभालकर न रखा जाए !!
तो वो वक्त से पहले सिकुड़ जाते हैं !!

Leave a Comment