Self love quotes in hindi:-
मेरे दिल के सबसे ज्यादा करीब सिर्फ मैं हूँ !!
मेरी लड़ाई सिर्फ मुझसे है !!
अपने आपको खुद से बेहतर बनाने की !!
मौजूद तो हूँ मैं इस दुनिया की भीड़ में !!
अब तलाश अपने वजूद की कर रहा हूँ !!
जनाब बड़े नखरे होते है दूसरों के इश्क़ में !!
इसलिए मैं खुद से ही मोहब्बत करता हूँ !!
खुद से प्यार जरूर करें !!
लेकिन अपने आप की तारीफ़ खुद ना करें !!
तलाश मेरी खत्म होती नहीं !!
मैं हर रोज़ खुद में खुद को ढूंढता हूँ !!
ऐतबार है मुझे खुद से खुद के इश्क़ पर !!
ये कभी भी अधूरा नहीं रहेगा !!
आदतें कुछ बुरी भी है मेरी !!
पर मैं उन बुरी आदतों का गुलाम नहीं हूँ !!
कई अच्छी आदतें है मेरी !!
जिनकी वजह से मै अकसर !!
ही मुसीबत में पड़ जाता हूँ !!
कभी भी दूसरों से तुलना करके !!
आप अपनी कीमत कम मत किया कीजिए !!
आप अनमोल है हमेशा याद रखिये !!