Best Travel Quotes in hindi
ये खूबसूरत नज़ारे आंखों में कैद कर !!
लो इस से पहले की ज़िम्मेदारियां तुम्हे कैद कर लें !!
किताबें आपको जीवनी पढ़ना सिखाती है !!
परन्तु यात्रा आपको जीवन कैसे जीना है यह सिखाती है !!
ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना !!
गिरना और घूमना फिरना लगा रहता है !!
इतना सबक किताबें नहीं सीखा पाती !!
जितना एक यात्रा सीखा देती है !!Travel Quotes in hindi
हम ज़िंदगी से भागने के लिए सफ़र नहीं करते !!
बल्कि इसलिए करते हैं ताकि ज़िंदगी हमसे न भागे !!
नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है !!
पर दुनिया ने उसे ही देखा है जिसने पूरी दुनिया देखी है !!
201+ Best Time Quotes in hindi | बेस्ट टाइम कोट्स हिंदी में
यात्रा करने के लिए धन की आवश्यकता !!
नहीं बल्कि मन की आवश्यकता होती है !!
विभिन्न भाषा और संस्कृति को देखते है !!
पर्यटन से आप बहुत कुछ सीखते है !!
एक जहाज एक बंदरगाह में सुरक्षित है !!
लेकिन जहाज इसके लिए नहीं बनाए जाते हैं !!
सफर को जारी रखना ज़रूरी है मंज़िल का क्या है !!
वो आज नहीं तो कल मिल ही जाती है !!Travel Quotes in hindi
Best Travel Quotes in hindi with image
माना की ठहरना भी ज़रूरी है पर केवल मृत व्यक्ति ही !!
जीवन भर एक ही जगह पर ठहरा रह सकता है !!
इंसान के यात्रा करने का !!
जूनून ही उसे चांद तक पहुंचा दिया !!
केवल यादें ले लो !!
केवल पैरों के निशान छोड़ दो !!
जब भी सफर करो दिल से करो !!
सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं !!
दुनिया किस तरह बदल रही है !!
अगर जानना चाहते हैं तो यात्रा जरूर करें !!
धुआं छंटा खुला गगन मेरा !!
नयी डगर नया सफर मेरा !!
251+ Best Sorry Quotes In Hindi | बेस्ट सॉरी कोट्स हिंदी में
पहाड़ों के बीच ऐशो-आराम की चीज़ें तो नहीं !!
मिलती मगर आराम और चैन ज़रूर मिल जाता है !!
न जाने कैसा रिश्ता है रहगुजर का कदमों से !!
थक के बैठ जाऊं तो रास्ता बुलाता है !!
आओ संग में एक कहानी बनाते हैं !!
चलो कहीं घूम के आते हैं !!Travel Quotes in hindi
ज़िन्दगी के सफर में सफर करते रहना !!
ज़िन्दगी को संवार देता है !!
Best Travel Quotes in hindi
किसी मंजर पर में रूका नहीं !!
कभी खुद से भी मैं मिला नहीं फिर से उड़ चला !!
बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले !!
अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है !!
भीड़ भाड़ से अलग खामोशी के !!
नज़दीक हूं मैं यहीं ठीक हूँ !!Travel Quotes in hindi
दुनिया-दुनिया सैर सफर थी शौक की राह तमाम हुई !!
इस बस्ती में सुबह हुई थी इस बस्ती में शाम हुई !!
निकला था घर से मंजिल की ओर आज तक !!
मालूम नहीं पड़ा कि अभी सफर कितना बाकी है !!
451+ Best Alone Quotes in hindi | टॉप अलोन कोट्स हिंदी में
घूमना है मुझे सारा जहां तुम्हें अपने साथ ले के !!
बनानी हैं बहुत सी यादें, हाथों में तुम्हारा हाथ ले के !!
इन अजनबी सी राहों में जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये !!
बीत जाए पल भर में ये वक़्त और हसीन सफ़र हो जाये !!
अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं !!
रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं !!
सैर कर दुनिया की गालिब जिन्दगानी फिर कहा !!
जिन्दगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहा !!
न जाने कौन सा मंज़र नजर में रहता है !!
तमाम उम्र मुसाफ़िर सफ़र में रहता है !!
Best Travel Quotes in hindi about life
कुछ हासिल नहीं हुआ तो क्या हुआ !!
मुसाफिर थे हम किसी चीज का हमें गम कहां !!
ज़िंदगी है मुख़्तसर आहिस्ता चल !!
कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल !!
मुसाफ़िर हैं हम भी मुसाफ़िर हो तुम भी !!
किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी !!Travel Quotes in hindi
बारिश का मौसम याद दिलाते हैं !!
गरम चाय स्वेटर और मनाली !!
इंसान को सफर पर निकलने से रास्ते कभी नहीं !!
रोकते अगर कोई रोकता है तो वो है उसकी अपनी सोच !!
हर किसी को दुनिया घूमने का शौक़ नहीं होता !!
पर जिन्हें होता है वो इसकी असली क़ीमत समझते हैं !!
यात्रा आपके डर की सीमा को सिकोड़ के रख देता है !!
एवं आपकी सोच की सीमा को बढ़ा देता है !
666+ Best Hindi Suvichar on Life | हिंदी सुविचार संग्रह
यदि आप खुद से कुछ सीखना चाहते हैं !!
तो अकेले यात्रा कीजिए !!Travel Quotes in hindi
दुनिया तो सबको देखती ही रहती है !!
पर ख़ुशक़िस्मत तो वो है जिसने दुनिया देखी है !!
वक़्त सोचते-सोचते निकालने से बेहतर है !!
की वक़्त रहते तुम एक रोमांचक सफर पर निकल जाओ !!
Best Travel Quotes in hindi
किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है !!
कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो !!
ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना-गिरना !!
और घूमना फिरना लगा रहता है !!
यात्रा जीवन का वह सुखद अनुभव हैं !!
जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता हैं !!
जीवन को गतिशील रखने के लिए यात्रा जरूरी हैं !!
क्योकि रूका हुआ पानी में ख़राब हो जाता हैं !!
जब हम यात्रा करते हैं तो हम थकते नही हैं !!
क्योकि इस कार्य को हम हमेशा दिल से करते हैं !!
इन्सान के यात्रा करने का !!
जूनून ही उसे चाँद तक पहुँचा दिया !!
Travel Quotes in hindi
हजारों मील की यात्रा एक कदम से शुरू होती हैं !!
सिर्फ़ यात्रा करों और दुनिया !!
की सारी सुन्दरता जरूर देखों !!
मंज़िल मेरी मुलाज़िम है !!
अब ये सफर ही मेरा हमसफ़र है !!
ठण्ड में जमना और हर धूप में जलना चाहता हूँ मैं हर !!
मंज़िल पाना चाहता हूँ हर रास्ते पर चलना चाहता हूँ मैं !!
Best Travel Quotes in hindi for status
सफर जो धूप का हुआ तो तजुर्बा मिला !!
वो ज़िन्दगी ही क्या जो छाँव छाँव चली !!
रास्ता कोई भी कहीं तो ले ही जाएगी !!
मुश्किलें जो भी तजुर्बा तो दे ही जाएगी !!
मुझे मत पुछा करो कहाँ हूँ मैं !!
ना मिलूं तो समझ लेना सफर पर हूँ !!
मंज़िल मिलने की ख़ुशी दो पल की होती है !!
सफर की याद ज़िन्दगी भर आती है !!Travel Quotes in hindi
परवाह नहीं किसी की सरफ़रोश हूँ मैं !!
हर रास्ता मेरी मंज़िल है खाना बदोश हूँ मैं !!
ये सफर काटना नहीं मुझे जीना है !!
शराब को देखना नहीं मुझे उसे पीना है !!
मंज़िल कितनी खूबसूरत होगी ये सोचने से बेहतर है !!
की देखा जाए ये रास्ता कितना खूबसूरत है !!Travel Quotes in hindi
मालूम नहीं रास्ता किस और जा रहा है !!
बस जहाँ जा रहा है वहां जा रहा हूँ मैं !!
ना किसी हमराही की तलाश ना किसी हम !!
सफर की मैं अकेला आया था अकेला ही जाऊंगा !!
ज़िन्दगी वो सफर है जनाब की !!
जो देर तक चलेगा वो दूर तक चलेगा !!
Best Travel Quotes in hindi
जो चलना ना छोड़े वो कहीं !!
ना कहीं तो पहुँच ही जाएगा !!
किसी को मंज़िल मिल गई कोई !!
यही तक सही रास्ता ढूंढ रहा है !!
ये ज़िन्दगी एक यात्रा है !!
यहाँ सभी एक यात्री है !!
मंज़िल माँ मंज़र हम नहीं तलाश रहे हैं हम वो पारस है !!
जनाब जो रास्ते पर घिस कर खुद को तराश रहे हैं !!
रास्ते को सबसे ज्यादा पता होता है मंज़िल का !!
दिक्कत बस यही है की वो चल नहीं सकता !!
आए ठहरे और रावण हो गए !!
ज़िन्दगी क्या है एक सफर ही तो है !!
हर रास्ते से मेरा राब्ता निकलता है की जहाँ !!
एक मंज़िल होती है वही से एक रास्ता निकलता है !!
साँसे ख़त्म हो जाएगी मगर रास्ते नहीं !!
ये ज़िन्दगी भी कमल का सफर है !!Travel Quotes in hindi
ज़िन्दगी को अपनी बदलते चलो !!
रुकने से क्या होगा चलते चलो !!
जब सफर से मोहोब्बत हो जाए !!
तब मंज़िल पर ठहरना बेकार लगता है !!
Best Travel Quotes in hindi for your journy
नशे में हम और कुछ अलग ही असर है !!
ज़िन्दगी भी कितना खूबसूरत सफर है !!
कड़ी धुप में मुसीबत की भले ही पिघलते रहे हैं !!
मगर फिर भी सफर पर निकलते रहे हैं !!
सफर कितना भी लम्बा हो कट ही जाना है !!
दर्द कहीं ना कहीं किसी ना किसी तरह बंट ही जाना है !!
ज़िन्दगी से मौत के बीच के !!
सफर को ही तो ज़िन्दगी कहते हैं !!
खेलने वालों की नज़र में खलता चला जाऊंगा !!
मगर रुकूंगा नहीं चलता चला जाऊंगा !!Travel Quotes in hindi
ज़िन्दगी का सफर खूबसूरत है लेकिन इसे !!
देखने के लिए नज़र की नहीं नज़रिए की ज़रुरत है !!
बेकदर दुनिया से बेखबर हूँ मैं !!
सफर पर निकलने के लिए बेसबर हूँ मैं !!
परवाह नहीं किसी की जहाँ उसे डगर पर हूँ मैं !!
अनजान लेकिन खूबसूरत सफर पर हूँ मैं !!
माना की ठहरना भी ज़रूरी है पर केवल मृत व्यक्ति ही !!
जीवन भर एक ही जगह पर ठहरा रह सकता है !!
यात्रा करने के लिए धन की आवश्यकता नहीं !!
बल्कि मन की आवश्यकता होती है !!
Best Travel Quotes in hindi
जो यात्रा नहीं करते वो !!
ना मात्र का जीवन ही जी रहे हैं !!
मत पूछो मुझे की मैं कहाँ जा रहा हूँ !!
मैं खुद अनजान हूँ की ये रास्ता मुझे कहाँ ले जा रहा है !!
अरमानों के आसमानों में चलो उड़ते हैं !!
हम बाज है जनाब कहाँ कहीं रुकते हैं !!
वक़्त कभी नहीं रुकता इसलिए भलाई इसी में है की !!
हम भी वक़्त के साथ या वक़्त की तरह आगे बढ़ता रहे !!
किताबें आपको जीवनी पढ़ना सिखाती है !!
परन्तु यात्रा आपको जीवन कैसे जीना है यह सिखाती है !!
दुनिया तो सबको देखती ही रहती है !!
पर ख़ुशक़िस्मत तो वो है जिसने दुनिया देखी है !!
यदि आप खुद से कुछ सीखना चाहते हैं !!
तो अकेले यात्रा कीजिए !!Travel Quotes in hindi
ज्ञानी वो नहीं जिसने किताबें अधिक पड़ी है !!
अपितु ज्ञानी वो है जिसके पास तजुर्बा अधिक है !!
ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना-गिरना !!
और घूमना फिरना लगा रहता है !!
ज़िन्दगी एक सफर है !!
यहाँ घूमना फिरना ज़रूरी है !!
Best Travel Quotes in hindi caption
उसके लिए अकेलापन बिलकुल बेअसर है !!
जिसका साथी सफर है !!Travel Quotes in hindi
वो मंज़िल खूबसूरत नहीं लगती !!
जिसका सफर कठिन नहीं होता !!
कहीं जाना चाहते हैं तो आज चले जाए !!
क्यूंकि किसी ने सच ही कहा है क्या पता कल हो ना हो !!
नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है !!
पर दुनिया ने उसे ही देखा है जिसने पूरी दुनिया देखी है !!
ऑफिस का एक कमरा आपकी दुनिया नहीं है !!
बल्कि ये पूरी दुनिया आपकी है !!Travel Quotes in hindi
याद रखना की तुम एक जहाज़ हो तुम्हारा काम !!
किनारे पर खड़ा होना नहीं बल्कि लहरों से टकराना है !!
इतना सबक किताबें नहीं सीखा पाती !!
जितना एक यात्रा सीखा देती है !!
सफर में संभल कर चलने वाले काफी मिल !!
जाएंगे मैं तो इन सड़कों पर दौड़ना चाहता हूँ !!
जहान जहाँ तक भी फैला हुआ है मैं वहां !!
तक जाकर अपने हाथों को फैलाना चाहता हूँ !!
हर साल में एक बार एक ऐसी जगह !!
जाओ जो तुमने आज से पहले कभी ना देखी हो !!
Best Travel Quotes in hindi
पहाड़ों के बीच ऐशो-आराम की चीज़ें तो नहीं !!
मिलती मगर आराम और चैन ज़रूर मिल जाता है !!
बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले !!
अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है !!
भीड़ भाड़ से अलग खामोशी !!
के नज़दीक हूँ मैं यहीं ठीक हूँ !!
यात्रा आपके डर की सीमा को सिकोड़ के रख देता है !!
एवं आपकी सोच की सीमा को बढ़ा देता है !!
अच्छी ज़िन्दगी उसी की होती है जो अपने !!
सपनो में नहीं बल्कि अपने सपनों को जी रहा हो !!
ना मंजिलों के लिए ना ही रास्तों के लिए !!
मेरा ये सफर है खुद से खुद की पहचान के लिए !!
जाने दो जहाँ भी जाना चाहते हैं ये क़दम फिर !!
देखो तुम कितनी खूबसूरत दुनिया में पहुँच जाओगे !!
वक़्त सोचते-सोचते निकालने से बेहतर है की !!
वक़्त रहते तुम एक रोमांचक सफर पर निकल जाओ !!
सफर को जारी रखना ज़रूरी है मंज़िल का क्या है !!
वो आज नहीं तो कल मिल ही जाती है !!
आओ संग में एक कहानी बनाते हैं !!
चलो कहीं घूम के आते हैं !!
Best Travel Quotes in hindi with love
हर सफ़र की एक कहानी ज़रूर होती है !!
अज्ञानता से ज्ञान की !!
हमने घुम्मकड़ो के रूप में शुरू हुए !!
और हम अभी भी घुमक्कड़ ही हैं !!
यात्रा अभी भी सीखने का सबसे गहन तरीका है !!
हम जितनी दुनिया देखते जाते हैं !!
हमारे नज़रिए का दायरा उतना ही बढ़ता जाता है !!
किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है !!
कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो !!
एक सफ़र पे यूँ ही कभी चल दो तुम !!
जो दुरी खुद से है, उसे खत्म करने के लिए !!
ज्यादा यात्रा करना मन का विस्तार !!
करने के बजाय केवल बातचीत को बढ़ाता हैं !!
आपको अच्छे से यात्रा करने के !!
लिए अमीर होने की जरूरत नहीं है !!
यात्रा कभी पैसे की नहीं बल्कि साहस की बात है !!
Best Travel Quotes in hindi
बिना अवलोकन के एक यात्री !!
पंखों के बिना एक पक्षी सा है !!
जीवन छोटा है और दुनिया बड़ी !!
मैं जितना आगे जाता हूं !!
मखुद के उतना ही करीब आ जाता हूं !!
आप जहां भी जाते हैं वह किसी !!
न किसी तरह आपका हिस्सा बन जाता हैं !!
दुनिया एक किताब है !!
और जो लोग यात्रा नहीं करते हैं वे !!
केवल एक पृष्ठ पढ़ते हैं !!
ये दुनिया दिखावा करने के लिए नहीं !!
बल्कि देखने के लिए बनाई गई है !!
इसे जीते जी जी भर कर देख लीजिये !!
सबसे अच्छी यात्राएं !!
सबसे अच्छे प्यार की तरह होती हैं !!
जिसका वास्तव में अंत नही हैं !!
यात्रा करने से हमारे अंदर नई उर्जा का संचार होता हैं !!
और विचार सकारात्मक होते हैं !!
कई प्रकार के मानसिक विकार दूर हो जाते हैं !!
यदि आप युवा और सक्षम हैं !!
तो यात्रा जरूर करें बिना पैसे के बारे में सोचे क्योकि !!
अनुभव पैसे की तुलना में कहीं अधिक मूल्यवान होगा !!
आप ख़ुशी को नही खरीद सकते हैं !!
लेकिन यात्रा के लिए हवाई जहाज का !!
टिकट खरीद सकते हैं यह ख़ुशी खरीदने के बराबर हैं !!
Best Travel Quotes in hindi with wife & husband
हम इस दुनिया के जंगल में सभी यात्री हैं !!
और हमारी यात्रा में सबसे अच्छा जो हम पाते हैं !!
वह एक ईमानदार दोस्त है !!
ये पूरी दुनिया एक समंदर है !!
इसमें तैरना आना भी ज़रूरी है !!
और कई दफा बह जाना भी ज़रूरी है !!
हर मुसाफिर यहाँ मंज़िल का इंतज़ार नहीं !!
कर रहा खुश होने के लिए कुछ सफर का !!
मज़ा भी जी भर कर ले रहे हैं !!
एक पर्यटक वो देखता है !!
जो वह देखने के लिए आता है !!
परन्तु एक यात्री सब कुछ देखता है !!
ऑफिस के एक कमरे को अपनी दुनिया !!
बनाने से बस पैसे मिलते है पर पूरी दुनिया घूम !!
कर उसे ही अपना घर बना लो तो ख़ुशी मिल जाती है !!
किसी को मंज़िल की भूख है !!
तो किसी को पैसों की प्यास है !!
पर सच कहूँ तो मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है !!
समुंदर की लहरें वो ताज़ी हवाएँ !!
रेत की नमी वो पेड़ वो ज़मीन !!
सब मुझे अपने घर बुला रहे हैं !!
दुनिया एक किताब है !!
और जो लोग यात्रा नहीं करते !!
वे सिर्फ़ एक ही पन्ना पढ़ते हैं !!
अगर आप कहीं जाना चाहते हैं !!
तो याद रखना हर रास्ता कहीं ना कहीं जाता है !!
बस चलने वाले क़दम होने चाहिए !!
ये दुनिया दिखावा करने के लिए नहीं !!
बल्कि देखने के लिए बनाई गई है इसे जीते जी !!
जी भर कर देख लीजिये !!
Best Travel Quotes in hindi
खोज की वास्तविक यात्रा में नए !!
परिदृश्यों की तलाश नहीं है !!
बल्कि नई आंखो का होना हैं !!
सफर से लौटने पर घर कमरा !!
बिस्तर तकिया सब वही रहते हैं !!
अगर कुछ बदलता है तो वो होते हैं हम !!
यदि आप अधिक समय !!
तक जीवित नहीं रह सकते हैं !!
तो गहराई से जीएं !!
मैंने पाया है कि यह पता लगाने !!
का कोई निश्चित तरीका नहीं है !!
कि आप लोगों को पसंद करते हैं !!
या नहीं यात्रा करने के बजाय !!
अब से बीस साल बाद आप !!
उन कामों से ज्यादा निराश होंगे !!
जो आपने नहीं किए थे ना कि जो !!
आपने किए अन्वेषण करें ख्वाब पूरे करें !!
कुछ सपने पूरे करने हैं !!
कुछ मंजिलों से मिलना है !!
अभी सफर शुरू हुआ है !!
मुझे बहुत दूर तक चलना है !!
बहुत कर लिया मलाल ज़िन्दगी में !!
चलो आज अपनी ज़िन्दगी जी लेते हैं !!
रह चुके बहुत हम घर में सिमट कर !!
चलो आज घर से कहीं दूर चलते हैं !!
घूमना है मुझे ये सारा जहां !!
तुम्हे अपने साथ लेके !!
बनानी हैं बहुत सी यादें !!
हाथों में तुम्हारा हाथ लेके !!
जब एक व्यक्ति यात्री होता है !!
तो दुनिया उसका घर और आकाश उसकी छत होती है !!
जहाँ वह अपनी टोपी अपने घर में लटकाता है !!
और सब लोग उसका परिवार होते हैं !!
यात्रा आपका ह्रदय उदार बना देती है !!
आपकी समझ का विस्तार करती है !!
और आपका जीवन उन कहानियों से भर देती है!!
जो आप बता पायें !!
यात्रा आपको वह दिखा देती है !!
जो नक्शा कभी भी नहीं दिखा सकता !!
यात्रा आपको वह सीखा देती है जो पूरा !!
पुस्तकालय आपको कभी नहीं सीखा सकता !!
यूं ही चला चल राही यूँ ही !!
चला चल राही कितनी हसीन है !!
ये दुनिया भूल सारे झमेले देख !!
फूलों के मेले बड़ी रंगीन है ये दुनिया !!
ऑफिस के एक कमरे को अपनी !!
दुनिया बनाने से बस पैसे मिलते है !!
पर पूरी दुनिया घूम कर उसे ही अपना !!
घर बना लो तो ख़ुशी मिल जाती है !!