Top 221+ Best 2 Line Status in Hindi | 2 लाइन स्टेटस इन हिंदी

2 line status in hindi heart touching

तुमसे मिला नहीं हूँ बस बात की है !!
अब तुम ही दिख रही हो हर जगह ये तुमने कैसी बात की है !!

वक्त के उस दौर से गुजर रहे हैं !!
जहां अपने भी पराया कर रहे हैं !!

अक्सर अंधेरों से भरी गलियों में !!
नज़र आई रोशनियां आंखों को चुभा करती हैं !!

क़लमकार !!
जो दबी रहीं वो स्वाहिशें थीं !!
जो पनप रहीं हैं !! वो महज़ ज़िम्मेदारियाँ हैं !!

खेल कैसा भी हो !!
बाज़ी तो राजा ही पलट ता है !!

कितुने नादान थे हम !! जो लोगों मे फ़रिश्ते ढूंढने चले थे !!
यहाँ तो लोगों में इंसानियत की ही कमी पड़ रही है !!

आपकी मोहब्बत की आग में इस कदर !!
झुलस रही हूँ मैं !!

लकड़ी की तरह जल और राख की तरह !!
बिखर रही हूँ मैं !!

परिंदों सा ,कभी आसमां में,उड़ता था मैं !!
चाहत-ए-इश्क़ ने तेरी ,मेरे पर कुतर दिये !!

मर रही है इंसानियत यहाँ !!
धर्म जो अमर हो रहा है !!

कोई शौक़ कोई ग़म कोई डर पाल लो !!
मोहब्बत से बेहतर कोई ज़हर पाल लो !!

राज नहीं हो मेरा बस अहसास हो तुम !!
जब भी याद किया तुमको मेरे साथ हो तुम !!

तुम्हारे खयालों में ही अक्सर !!सारा दिन गुजारते हैं !!
यूं ही नहीं ,चंद लफ्जों में तुम्हें उतारते हैं !!

दिल धोके में है !!
और धोखेबाज दिल में !!

इसे भी पढ़े:-

Best Self Love Quotes in Hindi | सेल्फ लव कोट्स हिंदी में

Leave a Comment