ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम !!
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर !!
चाहत इतनी रखो की जी सभल जाए !!
अब इस कदर भी ना चाहो कि दम निकल जाये !!
मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं !!
जिंदगी बन कर आए थे और जिंदगी ले गए हैं !!
शायद इश्क अब उतर रहा है सर से !!
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए !!
कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की !!
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी !!
कोई अजनबी ख़ास हो रहा है !!
लगता है मोहब्बतें एहसास हो रहा है !!
तलब ये के तुम मिल जाओ !!
हसरत ये के उम्र भर के लिए !!
बस यही एक झिझक है हाले दिल सुनाने में !!
के तेरा भी ज़िक्र आयेगा इस फसाने में !!
मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की !!
कभी हम महेक जाते है कभी हम बहेक जाते हैं !!
मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर !!
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया !!
जिसको दुआओं में मांगा तू है वही !!
रहनुमा तेरे बिना है मुश्किल एक भी कदम चलना !!
ज़ुल्फों को उंगलियों से किनारे किया ना कर !!
दिल मेरा आवारा है इसे और बिगाड़ा ना कर !!
2 Line Love Shayari In Hindi
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था !!
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी !!
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं !!
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं !!
है इश्क तो फिर असर भी होगा !!
जितना है इधर उधर भी होगा !!
वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें !!
के कानों कान किसी को खबर नही होती !!
वो पिला कर जाम होंठो से अपनी मोहब्बत का !!
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती !!
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर !!
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी !!
शिकायत नहीं है रात से बस तुम्ही से कुछ कहना है !!
बस तुम थोड़ा ठहर जाओ रात कब ठहरती है !!
दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में !!
पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा !!
इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आये !!
वो लोग मुनाफे में रहे जो किनारे से लौट आये !!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा !!
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !!
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम !!
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर !!
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही !!
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही !!
उदास हूँ पर तुझसे नाराज नही !!
तेरे दिल मे हूँ पर तेरे पास नही !!
मत देखो हमें तुम इस कदर !!
इश्क़ तुम कर बैठोगे और इलज़ाम हमपर आयेगा !!
कोई तीर होता तो दाग़ देते तेरे दिल पर !!
कम्भख्त मोहब्बत है जताई भी नहीं जाती !!
अगर तुम्हें याद करने का कोई मीटर होता !!
तो सबसे ज्यादा बिल हमारा ही आता !!
Cute Boy Status in Hindi | क्यूट बॉय स्टेटस हिंदी में
2 Line Love Shayari
छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना !!
अब हम लोगों से नहीं लोग हमसे मोहब्बत करते !!
रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे !!
हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे !!
गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल !!
ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही !!
ज़ाया ना कर अपने अल्फाज़ हर किसी के लिए !!
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है !!
क्या खता हुई हमसे की खत का आना बंद है !!
आप हैं हमसे खफा या डाक-खाना बंद है !!
गली दबा के दाँतो में वो मुस्कुरा दिए !!
इतनी सी बात ने कई तूफां उठा दिए !!
मत ढूढ़ना मुझे इस जहाँ की तन्हाई में !!
ठण्ड बहुत हैं मैं हूँ अपनी रजाई में !!
अश्क़ बह गए आँखों से मगर इतना कह गए !!
फिर आएंगे तेरी आँखों में तू अपना सा लगता है !!
अपने इश्क़ में कर दे मदहोश इस तरह !!
कि होश भी आने से पहले इज़ाज़त माँगे !!
हो के तुम मेरे मुझको मुकम्मल कर दो !!
अधूरे-अधूरे अब हम ख़ुद को भी अच्छे नहीं लगते !!
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का !!
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो !!
सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचुँ !!
अभी तक इस सोच में हुँ कि और क्या सोचुँ !!
Rose Day Status In Hindi | रोज डे स्टेटस
दो लाइन शायरी
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है !!
सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है !!
ये जरुरी तो नहीं कि तेरी ख़ास रहूँ मैं बस !!
महफूज़ रहे तू ताउम्र तेरे आसपास रहूँ मैं !!
तुझे सब का ख्याल है पर मेरा नहीं !!
मुझे बस तेरा ख्याल है और किसी का नही !!
इक मन था मेरे पास वो अब खोने लगा है !!
पाकर तुझे !! हाय मुझे कुछ होने लगा है !!
ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए !!
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये !!
मोहब्बत बुरी है बुरी है मोहब्बत !!
कहे जा रहे है किये जा रहे है !!
चोट मुझे लगती है दर्द उसे होता है !!
कैसे बताऊं उस पगली को प्यार यही होता है !!
हम से न हो सकेगी मोहब्बत की नुमाइश !!
बस इतना जानते है तुम्हे चाहते है हम !!
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है !!
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई !!
कितना नादीम हुआ मै बुरा कह के उसे !!
क्या पता था जाते जाते वो दुवा दे जायेंगा !!
मेरे इश्क़ के तरीके बेहद जुदा हैं औरों से !!
मुझे तन्हा होने पर भी इश्क़ करना आता है तुमसे !!
यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम !!
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !!
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही !!
ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं !!
Sorry Shayari 2 Lines | सॉरी शायरी 2 लाइन
2 line love shayari in hindi
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में !!
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं !!
आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ !!
क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के !!
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है !!
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !!
पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र !!
सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं !!
कम ही होते हैं जज्बातों को समझने वाले !!
इसलिए शायद शायरों की बस्तियाँ नहीं होती !!
सितम ये है कि हमारी सफों में शामिल हैं !!
चराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग !!
जब मिलो किसी से तो ज़रा दूर का रिश्ता रखना !!
बहुत तड़पते हैं अक्सर यह सीने से लगाने वाले !!
जिसकी कफस में आँख खुली हो मेरी तरह !!
उसके लिये चमन की खिजाँ क्या बहार क्या !!
शायद इश्क अब उतर रहा है सर से !!
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए !!
कांटे किसी के हक में किसी को गुलो-समर !!
क्या खूब एहतमाम-ए-गुलिस्ताँ है आजकल !!
इन में लहू जला हो हमारा कि जान ओ दिल !!
महफ़िल में कुछ चराग़ फ़रोज़ाँ हुए तो हैं !!
कोई नही था और न होगा !!
तेरे जितना करीब मेरे दिल के !!
फिर नज़र में फूल महके दिल में फिर शम्में जलीं !!
फिर तसव्वुर ने लिया उस बज़्म में जाने का नाम !!
एक उम्र है जो मुझे बितानी है उसके बगैर !!
और एक रात है जो मुझसे कटती नहीं !!
आँख जो कुछ देखती है लब पे आ सकता नहीं !!
महव-ए-हैरत हूँ कि दुनिया क्या से क्या हो जाएगी !!
Dhanteras Quotes in Hindi | धनतेरस की शुभकामनाएं
2 line love shayari
अजीब हुनर है ये मेरे हाथों में शायरी का !!
मैं बरबादियाँ लिखता हूँ और लोग वह वह करते हैं !!
पहले ज़मीं बँटी फिर घर भी बँट गया !!
इंसान अपने आप में कितना सिमट गया !!
सोच कर रखना हमारी सल्तनत में क़दम !!
हमारी मोहोबत की क़ैद में ज़मानत नहीं होती !!
लम्हे फुर्सत के आएं तो रंजिशें भुला देना दोस्तों !!
किसी को नहीं खबर कि सांसों की मोहलत कहाँ तक है !!
सुनो दिल धड़कने लगता है ख़यालों से ही !!
ना जाने क्या हाल होगा मुलाक़ातों में !!
है इश्क तो फिर असर भी होगा !!
जितना है इधर उधर भी होगा !!
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं !!
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं !!
वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें !!
के कानों कान किसी को खबर नही होती !!
वो पिला कर जाम होंठो से अपनी मोहब्बत का !!
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती !!
कितना हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का !!
किसी काम से आये थे किसी काम के ना रहे !!
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर !!
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी !!
शिकायत नहीं है रात से बस तुम्ही से कुछ कहना है !!
बस तुम थोड़ा ठहर जाओ रात कब ठहरती है !!
अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए !!
दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए !!
2 line love poetry in hindi
पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा !!
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था !!
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी !!
इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आये !!
वो लोग मुनाफे में रहे जो किनारे से लौट आये !!
हमें तो कबूल है हर दर्द हर तकलीफ़ तेरी चाहत में !!
बस इतना बता दे क्या तुझे मेरी मोहब्बत क़बूल है !!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा !!
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !!
ज़ुल्फों को उंगलियों से किनारे किया ना कर !!
दिल मेरा आवारा है इसे और बिगाड़ा ना कर !!
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालो में खो जाना !!
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाँहों में सो जाना !!
शौक-ऐ-नजर की खातिर चाहा था बस देखना !!
बेहद ही मासूम थे वो मासूमियत से दिल में उतर गए !!
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम !!
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर !!
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही !!
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही !!
उदास हूँ पर तुझसे नाराज नही !!
तेरे दिल मे हूँ पर तेरे पास नही !!
Short love shayari
कितनी वाकिफ़ थी वो मेरी मोहब्बत से !!
वो रो देती थी और मैं हार जाता था !!
मत देखो हमें तुम इस कदर !!
इश्क़ तुम कर बैठोगे और इलज़ाम हम पर आयेगा !!
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो !!
आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए !!
कोई तीर होता तो दाग़ देते तेरे दिल पर !!
कम्भख्त मोहब्बत है जताई भी नहीं जाती !!
अगर तुम्हें याद करने का कोई मीटर होता !!
तो सबसे ज्यादा बिल हमारा ही आता !!
छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना !!
अब हम लोगों से नहीं लोग हमसे मोहब्बत करते !!
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम !!
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम !!
रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे !!
हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे !!
गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल !!
ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही !!
ज़ाया ना कर अपने अल्फाज़ हर किसी के लिए !!
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है !!
Love short shayari
तेरे हर सवाल पर यू ही नही में खामोश हो जाता हूँ !!
हुस्न -ऐ -अदा तेरी देख में हर लफ्ज़ भूल जाता हूँ !!
तुम नज़र आते हो हर जाम में बस इसलिए पी जाते है !!
और लोग हमे नशे का आदि कहते है !!
वजह नही चाहिये मुझे तुझे सोचने की !!
तू तो वो ख्याल है मुझमे से कभी जाता ही नही !!
बेहद सर्दी भी गर्मी सी लगने लगती है !!
जब निगाहे तेरी मेरी निगाहो से मिलने लगती है !!
मेरी तो रातो की नींद ले गया !!
वो तेरा ख़ामोशी से चले जाना ना जाने क्या क्या कहे गया !!
तेरी यादो में खोते ऐसे है की !!
सारी कायनात हमसे खफा हो जाती है !!
इतनी मोहब्बत ना जाने कब शाम से सुबह हो जाती है !!
भूल जाता हूँ मैं सब कुछ आपके सिवा !!
यह क्या मुझे हुआ है !!
क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है !!
मुझे तू चाहिए तेरा साथ चाहिए !!
जिसे थाम कर मै पूरी ज़िंदगी बिता दू !!
वो वाला हाथ चाहिए !!
कितनी खूबसूरत हो जाती है दुनिया !!
जब कोई अपना कहता है !!
के तुम बहुत याद आ रहे हो !!
उसके होठ किसी किताब में !!
लिखी खूबसूरत तहरीर से कम नही !!
ऊँगली रखो तो पढते चले जाने का जी चाहता है !!
भूल जाता हूँ मैं सब कुछ आपके सिवा !!
यह क्या मुझे हुआ है !!
क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है !!
Love shayari 2 line hindi
बिन दिल के जज्बात अधूरे !!
बिन धड़कन अहसास अधूरे !!
बिन साँसों के ख्वाब अधूरे !!
बिन तेरे हम कब हैं पूरे !!
आँखों में उसके था नशा इतना की !!
हर दारु चढ़ने से इंकार कर बैठी !!
मै उस पगली से करता था !!
प्यार वो किसी और से इज़हार कर बैठी !!
इस दिल मे प्यार था कितना ल !!
वो जान लेते तो क्या बात होती !!
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से !!
वो भी माँग लेते तो क्या बात होती !!
बिन दिल के जज्बात अधूरे !!
बिन धड़कन अहसास अधूरे !!
बिन साँसों के ख्वाब अधूरे !!
बिन तेरे हम कब हैं पूरे !!
अब ना अदब ना लिहाज़ में !!
यह ज़िन्दगी गुजार पाएंगे !!
अगर मिले तेरा साथ तो ही लगता है !!
साँसों को और चला पाएंगे !!
उसके होठ किसी किताब में !!
लिखी खूबसूरत तहरीर से कम नही !!
ऊँगली रखो तो पढते चले जाने का जी चाहता है !!
भूल जाता हूँ मैं सब कुछ आपके सिवा !!
यह क्या मुझे हुआ है !!
क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है !!
बिन दिल के जज्बात अधूरे !!
बिन धड़कन अहसास अधूरे !!
बिन साँसों के ख्वाब अधूरे !!
बिन तेरे हम कब हैं पूरे !!
आँखों में उसके था नशा इतना की !!
हर दारु चढ़ने से इंकार कर बैठी !!
मै उस पगली से करता था !!
प्यार वो किसी और से इज़हार कर बैठी !!
2 line romantic shayari
इस दिल मे प्यार था कितना ल !!
वो जान लेते तो क्या बात होती !!
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से !!
वो भी माँग लेते तो क्या बात होती !!
बिन दिल के जज्बात अधूरे !!
बिन धड़कन अहसास अधूरे !!
बिन साँसों के ख्वाब अधूरे !!
बिन तेरे हम कब हैं पूरे !!
अब ना अदब ना लिहाज़ में !!
यह ज़िन्दगी गुजार पाएंगे !!
अगर मिले तेरा साथ तो ही लगता है !!
साँसों को और चला पाएंगे !!
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत !!
सब फ़रेब के आईने हैं !!
हाथों में तेरा हाथ होने से ही !!
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं !!
इश्क़ ने हमे बेनाम कर दिया !!
हर खुशी से हमे अंजान कर दिया !!
हमने तो कभी नही चाहा के हमे भी मोहब्बत हो !!
लेकिन आप की एक नज़र ने हमे नीलाम कर दिया !!
खामोशियां बोल देती है !!
जिनकी बाते नही होती !!
इश्क़ वो भी करते है जिनकी !!
मुलाकात नहीं होती !!
दिल से दिल की दूरी नहीं होती !!
काश कोई मजबूरी नहीं होती !!
मिलने की तमन्ना तो बहुत है !!
लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पूरी नहीं होती !!
तेरे होने से एक ख़ुशी जुड़ी है !!
तेरी आँखों से एक रोशनी जुड़ी है !!
अपने होंठो की हँसी कम ना होने देना !!
क्योंकि तेरी हँसी से मेरी ज़िन्दगी जुड़ी है !!
तुम बिन मैं एक सुर हूँ !!
तुम मिलो तो सरगम बन जाऊँ !!
तुम बिन मैं एक लम्हा हूँ !!
तुम मिलो तो दास्ताँ लिख जाऊँ !!
तेरे ही किस्से !!
तेरी कहानियाँ मिलेंगी मुझमें !!
ना जाने किस-किस अदा से !!
तू आबाद है मुझमें !!
इश्क़ का उम्र से !!होता कहाँ है नाता !!
रहमत हो खुदा की तो ये मुकाम है आता !!
हज़ारों चेहरों में वो एक चेहरा दिल को भाता !!
उस चेहरे के सिवा कुछ और ना नज़र आता !!
हम तो आज भी चाहते हैं !!
हमेशा की तरह तुझको !!
कौन कहता है कि फासलों ने !!
हमारी मोहब्बत को कम कर दिया !!
Two lines for love in hindi
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो !!
ये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो !!
तुझे हो ना जाए मोहब्बत तो कहना !!
ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो !!
आज सुबह सुबह आपके प्यार की !!
खुशबु ने कुछ यूँ दस्तख दी है !!
मानो लगा ऐसा जैसे !!
मेरी सुबह मोहब्बत से भरी है !!
तेरी चाहत के बिना !!
इबादत अधूरी है मेरी !!
तुम जिंदगी हो मेरी !!
तुम बिन जिंदगी अधूरी है मेरी !!
वादा-ए-वफ़ा करो तो !!
फिर खुद को फ़ना करो !!
वरना खुदा के लिए !!
किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो !!
रों रहा हूं एक मुद्दत से !!
हो गया था जो इश्क़ सिद्दात से !!
तजुर्बा है तभी तो कहता हूं यारों !!
मौत अच्छी है इस मोहब्बत से !!
जैसे जैसे खोया तुमको !!
वैसे वैसे समझाया खुदको !!
वो तेरा हैं,तेरा था,तेरा ही रहेगा !!
ये कह कह के मनाया खुदको !!
पत्थर था मेरा दिल तुमने !!
मोम बनाया है !!
अपनी मोहब्बत से तुमने !!
मुझे निखारा है !!
अगर तुझे पाना ही इश्क़ है !!
तो मुझे तुमसे इश्क़ ही नही है !!
अगर तुझे खुश देखना इश्क़ है !!
तो बेशक मुझे तुम्हसे बेपनाह इश्क़ है !!
ना चाँद चाहिए !!
ना फलक चाहिए !!
चाहे ख्वाबो में ही क्यु ना दिखो !!
मुझे बस तुम्हारी एक झलक चाहिए !!
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना दूँ !!
तुझे मिले बिना तेरा हाल बता दूँ !!
मेरी मोहब्बत में इतना दम है कि !!
तेरी आँखों के आँसू अपनी आँखों से गिरा दूँ !!
दिवाना हर शख़्स को बना देता है इश्क़ !!
सैर जन्नत की करा देता है इश्क़ !!
मरीज हो अगर दिल के तो कर लो इश्क़ !!
क्योंकि धड़कना दिलों को सिखा देता है इश्क़!
Shayari for love in hindi 2 line
तड़प के देखो कभी किसी के इश्क़ में !!
तब पता चलता है इंतज़ार क्या होता है !!
यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे !!
तो कैसे पता चले प्यार क्या होता है !!
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह !!
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे !!
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह !!
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे !!
क़र्ज़ चढ़ गया है अब !!
तुम पर मेरे प्यार का !!
तो सवाल ही नहीं उठता !!
तुम्हारे इंकार का!
जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है !!
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है !!
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम !!
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है !!
कर दे नज़रे करम मुझ पर !!
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ !!
दीवाना हूँ तेरा ऐसा !!
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ !!
इश्क़ ऐसा करो की धड़कन मे बस जाए !!
साँस भी लो तो खुश्बू उसी की आए !!
प्यार का नशा आँखों पे छा जाए !!
बात कुछ भी ना हो पर नाम उसी का आए !!
जी चाहता है तुम से इश्क़ भरी बात हो !!
चांद तारे हो और लंबी रात हो !!
एहसास हो और तुम्हारा साथ हो !!
यही सिलसिला तमाम रात तुम्हारे साथ हो !!
जबसे सुनी है उनकी आवाज़ !!
ये दिल किसी और की सुनता ही नहीं !!
उनसे मोहब्बत क्या हुई !!
ये दिल किसी और के लिए !!
इश्क़ का धागा बुनता ही नहीं !!
ज़रूरी नहीं इश्क़ में !!
बांहो के सहारे ही मिले !!
किसी को जी भर के महसूस !!
करना भी मोहब्बत है !!
शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में !!
मेरी लिखी हर कहानी में !!
कभी होठों की हंसी में !!
तो कभी आंखों के पानी में !!