121+ Best 2 Line Gulzar Shayari in Hindi with Images Download | गुलजार शायरी इमेज

तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं !!
रात भी आयी और चाँद भी था मगर नींद नहीं !!

वह जो सूरत पर सबकी हंसते है !!
उनको तोहफे में एक आईना दीजिए !!

कैसे गुजर रही है¸ सब पूछते है !!
कैसे गुजारता हूं कोई नही पूछता !!

चुप हूँ तो पत्थर ना समझना मुझे !!
दिल पर असर हुआ है किसी अपने की बात का !!

तुझसे कोई शिकवा शिकायत नही है !!
जिंदगी तूने जो भी दिया हैं वही बहुत है !!

बहुत छाले है उसके पैरों में !!
कमबख्त उसूलों पर चला होगा !!

अगर किसी से मोहब्बत बेहिसाब हो जाए !!
तो समझ जाना वह किस्मत में नही !!

नाराज हमेशा खुशियां ही होती है !!
गमों के कभी इतने नखरे नही रहे !!

साथ साथ घूमते है हम दोनों रात भर !!
लोग मुझे आवारा उसको चांद कहते है !!

हँसता तो मैं रोज़ हूँ !!
मगर खुश हुए ज़माना हो गया !!

लोग कहते है कि खुश रहो !!
मगर मजाल है कि रहने दे !!

दिन कुछ ऐसे गुजारता है कोई !!
जैसे एहसान उतारता है कोई !!

कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़ !!
किसी की आंख में हम को भी इंतिज़ार दिखे !!

आदतन तुम ने कर दिए वादे !!
आदतन हम ने ऐतबार किया !!

इसे पढ़े:- Driving Licence Download pdf

Leave a Comment