Rahat Indori Quotes For Whatsapp
तुम हंसों तो खुशी मुझे होती है !!
तुम रूठो तो आँखें मेरी रोती हैं !!
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है !!
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी होती है !!
हर शाम से तेरा इजहार किया करते हैं !!
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते हैं !!
दीवाने ही तो है हम !!
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते हैं !!
तेरी मुस्कान कभी खोने नही देंगे !!
एक पल भी कभी तुझे रोने नही देंगे !!
मांग लायेंगे हर खुशी रब से तेरे लिए !!
लेकिन तुम्हे अपने से जुदा कभी होने नही देंगे !!
अजीब लोग हैं मेरी तलाश में मुझको !!
वहाँ पर ढूंढ रहे हैं जहाँ नहीं हूँ मैं !!
मैं आईनों से तो मायूस लौट आया था !!
मगर किसी ने बताया बहुत हसीं हूँ मैं !!
सफ़र की हद है वहां तक की कुछ निशान रहे !!
चले चलो की जहाँ तक ये आसमान रहे !!
ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल !!
मज़ा तो तब है के पैरों में कुछ थकान रहे !!
अजनबी ख़्वाहिशें सीने में दबा भी न सकूँ !!
ऐसे ज़िद्दी हैं परिंदे कि उड़ा भी न सकूँ !!
फूँक डालूँगा किसी रोज़ मैं दिल की दुनिया !!
ये तेरा ख़त तो नहीं है कि जला भी न सकूँ !!
रोज़ तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता है !!
चाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है !!
रोज़ पत्थर की हिमायत में ग़ज़ल लिखते हैं !!
रोज़ शीशों से कोई काम निकल पड़ता है !!
उसे अब के वफ़ाओं से गुजर जाने की जल्दी थी !!
मगर इस बार मुझ को अपने घर जाने की जल्दी थी !!
मैं आखिर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता !!
यहाँ हर एक मौसम को गुजर जाने की जल्दी थी !!
अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे !!
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे !!
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे !!
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे !!
बन के इक हादसा बाज़ार में आ जाएगा !!
जो नहीं होगा वो अखबार में आ जाएगा !!
चोर उचक्कों की करो कद्र, की मालूम नहीं !!
कौन, कब, कौन सी सरकार में आ जाएगा !!