Rahat Indori Motivational Quotes
मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से !!
उजाले में सवेरा हो जाऊं !!
बस जाओ मुझ में रूह बन !!
कर में सुनहरा हो जाऊं !!
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है !!
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है !!
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी !!
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है !!
बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी !!
दिन रात इसी पर हम मरते रहें !!
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी !!
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें !!
दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे !!
हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे !!
दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल प !!
जो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे !!
एक शुक्रिया जिंदगी में आने के लिए !!
एक शुक्रिया जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए !!
कर्जदार रहेंगे हम जन्मों जन्म !!
एक शुक्रिया प्यार को इतने प्यार से निभाने के लिए !!
कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है !!
कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है !!
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को !!
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है !!
लोग पूछते हैं क्यों तुम अपनी !!
मोहब्बत का इजहार नही करते !!
हमने कहा, जो लफ्जों में बयां हो जाए !!
सिर्फ उतना ही हम किसी से प्यार नही करते !!
इन सांसों को तेरी ज़रुरत का एहसास है !!
इन लवों को सिर्फ तेरी ही प्यास है !!
तू मिले या ना मिले जिंदगी में मुझे !!
मेरे दिल को तो सिर्फ तेरी ही आस है !!
तुमसे ही शुरू हो मेरी हर सुबह !!
तुम पर ही खतम हो मेरी हर शाम !!
तुझसे मेरा कुछ ऐसा रिश्ता बन जाए !!
की मेरी हर सांस पर हो तेरा नाम !!
तुम्हें क्या पता तेरे इंतजार में !!
हमने कैसे वक्त गुजारा है !!
एक बार नही हजारों बार !!
तेरी तस्वीर को निहारा है !!