199+ Best Rahat Indori Shayari | Quotes,images,wishes,for whatsapp

Rahat Indori Quotes For Attitude

मैंने अपनी खुश्क आँखों से लहू छलका दिया !!
इक समंदर कह रहा था मुझको पानी चाहिए !!

अंदर का ज़हर चूम लिया धुल के आ गए !!
कितने शरीफ़ लोग थे सब खुल के आ गए !!

सिर्फ खंजर ही नहीं आंखों में पानी चाहिए !!
ए खुदा दुश्मन भी मुझको खानदानी चाहिए !!

इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है !!
दिल की हर धड़कन बस तेरी है !!
नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे !!
खुदा करे तुझे मिल जाए !!
वह सारी खुशियां जो मेरी है !!

अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है !!
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है !!
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी !!
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है !!

काश मैं पानी होता और तू प्यास होती !!
न मैं खफा होता और न तू उदास होती !!
जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते !!
मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती !!

मीठी मीठी यादें पलकों पे सजा लेना !!
एक साथ गुजारे पल को दिल में बसा लेना !!
नजर न आऊं हकीकत में अगर !!
मुस्कुराकर मुझे सपनो में बुला लेना !!

एक सपने की तरह सजा कर रखूं !!
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूं !!
मेरी तकदीर मेरे साथ नही वरना !!
जिंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखूं !!

हो जाऊं तुमसे दूर फिर मोहब्बत किससे करूं !!
तुम हो जाओ नाराज़ फिर शिकायत किससे करूं !!
इस दिल में कुछ भी नही तुम्हारी चाहतों के सिवा !!
अगर तुम्हे भी भुला दूं तो फिर प्यार किससे करूं !!

मेरे दिल का दर्द भी तुम ही हो !!
और दवा भी तुम ही हो !!
और चाहत भी तुम ही हो !!
और चाहत की राहत भी तुम ही हो !!

Leave a Comment