199+ Best Rahat Indori Shayari
बुलाती है मगर जाने का नहीं !!
ये दुनिया है इधर जाने का नहीं !!
मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर !!
मगर हद से गुज़र जाने का नहीं !!
2023+ Best Broken Heart Quotes in Hindi | Broken Heart Shayari
चेहरों के लिए आईने कुर्बान किये हैं !!
इस शौक में अपने बड़े नुकसान किये हहैं !!
महफ़िल में मुझे गालियाँ देकर है बहुत खुश !!
जिस शख्स पर मैंने बड़े एहसान किये है !!
अजीब लोग हैं मेरी तलाश में मुझको !!
वहाँ पर ढूंढ रहे हैं जहाँ नहीं हूँ मैं !!
मैं आईनों से तो मायूस लौट आया था !!
मगर किसी ने बताया बहुत हसीं हूँ मैं !!
लू भी चलती थी तो बादे-शबा कहते थे !!
पांव फैलाये अंधेरो को दिया कहते थे !!
उनका अंजाम तुझे याद नही है शायद !!
और भी लोग थे जो खुद को खुदा कहते थे !!
अजनबी ख़्वाहिशें सीने में दबा भी न सकूँ !!
ऐसे ज़िद्दी हैं परिंदे कि उड़ा भी न सकूँ !!
फूँक डालूँगा किसी रोज़ मैं दिल की दुनिया !!
ये तेरा ख़त तो नहीं है कि जला भी न सकूँ !!
आँख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो !!
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो !!
एक ही नदी के हैं ये दो किनारे दोस्तो !!
दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो !!
अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे !!
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे !!
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे !!
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे !!
कॉलेज के सब बच्चे चुप हैं काग़ज़ की इक नाव लिए !!
चारों तरफ़ दरिया की सूरत फैली हुई बेकारी है !!
मुझसे पहले वो किसी और की थी !!
मगर कुछ शायराना चाहिये था !!
चलो माना ये छोटी बात है !!
पर तुम्हें सब कुछ बताना चाहिये था !!
इश्क़ में जीत के आने के लिए काफी हूं !!
मैं निहत्था ही जमाने के लिए काफी हूं !!
मेरी हर हकीकत को मेरी ख़ाक समझने वाले !!
मैं तेरी नींद उड़ाने के लिए हीं काफी हूं !!