151+ Best Romantic love quotes in Hindi
तुम्हे खुश देखकर ही !!
खुश हो जाता हूँ !!
और अब तू ही बता सच्ची !!
मोहब्बत क्या होती है !!
तू हजार बार रुठेगी !!
फिर भी तुझे मना लूगा !!
तुझसे प्यार किया है कोई गुनाह नही !!
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूगा !!
टूटकर डाली से गिरते फूलो को !!
जमी तक पहुचने मे वक्त लगता है !!
एक नजर देखने से इश्क नही होता !!
और जी भर के देखने में वक्त लगता है !!
आज बारिश मे तेरे सग नहाना है !!
सपना ये मेरा कितना सुहाना है !!
बारिश की बूदे जो गिरे तेरे होठो पे !!
उन्हे अपने होठो से उठाना है !!
रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम !!
मिले जो गम वो सह लेंगे हम !!
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो !!
निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम !!
इस जिंदगी को जीने की आरजू !!
बिन तेरे है अधूरी !!
तेरा साथ अगर मिल जाये !!
जिंदगी मेरी हो जाये पूरी !!
कभी उनकी भी कदर !!
किया करो जो तुम्हे !!
बिना मतलब के !!
बेपनाह प्यार करते हे !!
हजारों की भीड़ में भी मुझे !!
बस वो एक ही शख्स चाहिए !!
जो मेरी गैर मौजूदगी में !!
मेरी बुराई न सुन सके !!
जब तक रहेंगे आसमां पै सितारे !!
हम तुझे याद करते तो रहेंगे !!
हम जहाँ भी हैं परदेश में !!
वहाँ तुम्हें प्यार करते तो रहेंगे !!