Best Romantic quotes in Hindi For Wife Husband
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ !!
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ !!
तोड़ कर हदे मैं आज सारी !!
तुझे अपना बना लेना चाहता हूँ !!
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है !!
उनके इंतजार में दिल तरसता है !!
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को !!
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है !!
खुशी से अपना दिल आबाद करना !!
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना !!
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी !!
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना !!
किसी को उनसे मिल के इश्क़ हुवा !!
किसी को उनको देख के इश्क़ हुवा !!
एक हम ही थे जो उनको न देखे न मिले !!
हमको तो उनसे हुई बातों से ही उनसे इश्क़ हुवा !!
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो !!
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो !!
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे !!
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो !!
151+ Best Romantic quotes in Hindi
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता !!
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता !!
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर !!
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !!
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है !!
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है !!
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता !!
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है !!
तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती !!
नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती !!
तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है !!
फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती !!
इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया !!
जितना प्यार तुमसे हो गया है मेरी जान !!
मैं तुमसे कैसे कहूं ए मेरे मेहबान !!
की तू इलाज़ है मेरी हर उदासी का !!