151+ Best Romantic quotes in Hindi | For Wife, Husband with images

Best Romantic quotes in Hindi

251+ Best True Love Quotes In Hindi With Images for Bf & Gf

दिल उदास हो तो बात कर लेना !!
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना !!
हम रहते हैं आपके दिल में !!
वक्त मिले तो तलाश कर लेना !!

दिल की इतनी सी बात को आज जाना है !!
धड़कन बन के हम तेरे दिल में रहना है !!
कल कभी रोक ना जाए मेरी सांसे !!
इस्लिये हर पल को तेरे साथ जीना है !!

कुर्बान है तुझ पर हर खुशी हमारी !!
ख़्वाइशें हमारी या तमना हमारी !!
हमें और कुछ नहीं चाहिए बस तुम्हारे सिवा !!
क्योकी तुम ही हो हमारी जिंदगी या जीने की वजह हमारी !!

मैं उसके दिल की धड़कन !!
वो मेरी आँख का पानी है !!
उसके लबों पे हंसी !!
मेरे प्यार की निशानी है !!

लम्हों का ये इश्क़ नहीं !!
सदियों की ये मोहब्बत है !!
कैसे करें शिक़ायत तुझे !!
हर साँस को तेरी चाहत है !!

मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये !!
इस प्यार की वजह न पूछिये !!
हर सांस मे समाये रहते हो !!
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये !!

तुझे देखा तो ये जाना !!
सादगी की खूबसूरती क्या होती है !!
सांस लेने को ही जिंदगी समझता था !!
तूने बताया कि जिंदगी क्या होती है !!

तुम ये पूछते हो कि हम !!
तुमसे कितनी मोहब्बत करते हैं !!
बस समझ लो आसमान में !!
जीतने तारे हैं, हम तुमसे !!
उतनी मोहब्बत करते हैं !!

अगर तुम जिस्म बनो !!
तो मैं तेरी परछाई बनना चाहूंगा !!
हर जन्म में, मैं तेरा !!
और सिर्फ तेरा होना चाहूंगा !!

तेरे नाम कि आँहे !!
दिन रात भरता है !!
ना जाने क्यों मैं तुमसे !!
इतना प्यार करता हूं !!
और कितना प्यार करूं मैं तुम्हे !!
अब दिल में रख कर भी !!
दिल नहीं भरता !!

Leave a Comment