151+ Best Romantic quotes in Hindi for GF & BF
तुमसे नज़रें क्या तकराई !!
दिल में मेरे खुशियों की बहार आ गई !!
एक दिन नहीं रहा जा रहा बिन तुम्हारे !!
ना जाने इतनी चाहत कहा से बेशुमार आ गई !!
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा !!
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा !!
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है !!
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !!
सितम सह कर भी कितने गम छिपाए हमने !!
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाए हमने !!
तू छोड़ गया जहाँ हमे राहों में अकेला !!
तेरे दिए जखम हर एक से छिपाए हमने !!
किसी की राह में आँखें बिछा कर कुछ नहीं मिलता !!
ये दुनिया बेवफा है दिल लगाकर कुछ नहीं मिलता !!
कोई भी लौट कर फिर आता नहीं आँसू बहाने से !!
किसी की याद में दिल को रुलाकर कुछ नहीं मिलता !!
मोहब्बत में किसी का इंतज़ार न करना !!
गर हो सके तो किसी से प्यार न करना !!
कुछ नहीं मिलता किसी से मोहब्बत करके !!
खुद की ज़िन्दगी इस पर बेकार मत करना !!
दिल्लगी थी उसे हम से मोहब्बत कब थी !!
महफिले गैर से उस को फुरसत कब थी !!
कहते तो हम मोहब्बत में फ़ना हो जाते !!
उसके वादों में पर वो हकीकत कहाँ थी !!
हम पत्थर पे चल रहे थे !!
औ पूल बिछा रही थी !!
जब तक हम घर पहुंचे !!
औ बिस्तर किसी और के साथ सजा रही थी !!
आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी !!
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी !!
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा !!
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी !!
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नही !!
किसी को दिल में बस जना कोई खता तो नही !!
फेर कु कोइ गलाट समाज लेत हे !!
हमरे प्यार को गलात न लगे हैं !!