151+ Best Romantic quotes in Hindi | For Wife, Husband with images

151+ Best Romantic quotes

हम पीना चाहते है उनकी निगाहों से !!
हम जीना चाहते हैं उनकी पनाहों में !!
हम चलना चाहते हैं उनकी राहों में !!
हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों में !!

दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं !!
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं !!
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं !!
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है !!

हमने जो की थी मोहब्बत वो आज भी है !!
तेरे जुल्फों के साये की चाहत आज भी है !!
रात कटती है आज भी ख्यालों में तेरे !!
दीवानों सी मेरी वो हालत आज भी है !!
किसी और के तसब्बुर को उठती नहीं !!
बेईमान आँखों में थोड़ी सी शराफत आज भी है !!

माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये !!
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये !!
दिल की क्या औकात आपके सामने !!
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये !!

कौन कहता है की दिल !!
सिर्फ सीने में होता है !!
तुझको लिखूँ तो !!
मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है !!

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू !!
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू !!
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर !!
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू !!

ज़िन्दगी की हर शाम तेरे लिए !!
ये महफ़िल ये शहर ये नाम तेरे लिए !!
आप मुस्कुराते रहो हमेशा तारो की तरह !!
हर सुबह बस यही मेरा पैगाम तेरे लिए !!

याद तो तुम यु आते हो !!
जैसे सबसे जरुरी काम हो तुम !!
मैं खुद को रोक नहीं पाता हु !!
जैसे मेरी ज़िन्दगी का इनाम हो तुम !!

हमें आदत हो गई है तुम्हारी है !!
की दिल करता है तुमको खुद में बस ले !!
बना के तुम्हें अपने जीने की वजह !!
अपने दिल की धड़कन अपनी सांसे बना ले !!

काबू में ना रहा ये अनजान हो गया !!
दिल हमारा ना जाने कब तुम्हारा हो गया !!
हम सोचते बस सोचते रह गए !!
और तुमसे प्यार हो गया !!

दिल मेरा बस एक ही दुआ मांगा है !!
तुझे माँगता है तेरी वफ़ा माँगता है !!
जिस दिन से बस तुम हो जाओ हमारे !!
हर दिन दुआ में बस वो दिन मांगता है !!

Leave a Comment