कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है !!
प्यार जता कर अपना बनाते है !!
कुछ दिनों में ए लोगो के लिए !!
बस हमें तन्हा कर जाते है !!
ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे !!
पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी !!
रहने की अब आदत नहीं है मुझे !!
सच्चे प्यार की ना तो कदर होती है !!
और ना ही कोई समझता है इसिलए !!
सच्चा प्यार अक्सर अधूरा रह जाता है !!
मैं जिन्दगी तेरे नाम कर जाऊंगा !!
तू रोएगी मुझे याद करके तेरे दामन में !!
इतनी खुशी छोड़ जाऊंगा !!
बहाने ना बनाओ अब कोई तुम !!
खफा मुझसे होने का,तुम्हे चाहने !!
के सिवा कोई गुनाह नही ज़माने का !!
कुछ लोग दिल में ऐसा असर डाल जाते हैं !!
मिलते हैं बस कुछ पलों के लिए !!
और ज़िन्दगी भर के लिए दिल में घर बना जाते हैं !!
तेरी सूरत की अब क्या तारीफ करूँ !!
मेरे अल्फ़ाज़ ही ख़त्म हो जाते है !!
तेरी अदाएं देख कर ही हम धायल से हो जाते है !!
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके !!
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके !!
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि !!
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके !!