कितने ही हम तुम्हे करीब ले आये !!
मगर तुम्हे दिल में रखकर भी !!
मेरा दिल नहीं भरता !!
उन्होंने पूछा क्या करते हो आज कल !!
मैंने मुस्कुरा कर जवाब दिया !!
तुम्हारा इंतज़ार !!
तेरी बातो में तो प्यार के तेवर कम थे !!
मगर जब आँखों में झाका तो !!
हम ही हम थे !!
चाय सा इश्क़ किया है तुमसे !!
सुबह शाम ना मिलो तो !!
सर दर्द रहता है !!
कितनी मासूम होती है ना ये लड़कियां भी !!
एक बेजान बेजुबां Teddy को !!
अपनी दिल की सारी बातें बता के खुश रहती है !!
ना मैं तुम्हारी जरुरत होना चाहूं !!
बस जिंदगी की भाग दौड़ में कभी जो याद आऊं !!
मुस्कुराहट की तेरी वजह होना चाहूं !!
मै बदला नहीं लूंगा बस अपनी मेहनत पर जोर दूंगा !!
उन्होंने तोर दिया था मुझे कांच की तरह !!
साले को पसीने की तरह निचोड़ दूंगा !!
आप हमें भुला दे कोई गम नहीं !!
जिस दिन हम आप भुला दीया समाज लेना !!
आब अपको यद करने बाला कोई नहीं !!