आपको याद करना भी एक एहसास हे !!
ऐसा लगता हे की आप हर पल हमारे पास हे !!
जो प्रेम नहीं करने पर अक्सर जान दे देते है !!
वो प्रेम से पहले अंजाम पा लेते है !!
जीता हूँ तेरी याद में मरकर क्या अन्जाम होगा !!
उठाके देख लेना कफन लवों पर तेरा ही नाम होगा !!
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है !!
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो !!
आपको याद करना भी एक एहसास हे !!
ऐसा लगता हे की आप हर पल हमारे पास हे !!
जो प्रेम नहीं करने पर अक्सर जान दे देते है !!
वो प्रेम से पहले अंजाम पा लेते है !!
क्या बताऊँ तुम्हे मेरा प्यार कैसा है !!
चाँद जैसा नही वो तो चाँद उसके जैसा है !!
बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे ये माना हमने पर !!
कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मोहब्बत करे तो कहना हमे !!