151+ Best Romantic quotes in Hindi | For Wife, Husband with images

पागल उसने कर दिया मुझे !!
सिर्फ एकबार देखकर !!
फिर भी हम कुछ नहीं कर सके !!
उसे लगातार देखकर !!

दिल में छुपी यादों से सवारूँ तुझे !!
तू दिखे तो अपनी आँखों में उतारूँ तुझे !!
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है !!
सो भी जाऊँ तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे !!

मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है !!
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है !!
कैसे बयान करे आलम इस दिल का !!
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है !!

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू !!
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू !!
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर !!
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू !!

मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है !!
हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है !!
जिस प्यार को देख कर जलते है ये दुनिया वाले !!
तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है !!

हाथों की लकीरों पर ऐतबार कर लेना !!
भरोसा हो तो हदों को पार कर लेना !!
खोना-पाना तो नसीब का खेल है !!
दिल जिसे अपना ले उसी से प्यार कर लेना !!

उदास लम्हों का ना कोई मलाल रखना !!
तूफान में भी वजूद संभल कर रखना !!
हमारे लिए पूरी जिंदगी हो आप !!
बस यही सोच कर अपना ख़याल रखना !!

पास नहीं हो फिर भी तुम्हें प्यार करते है !!
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते है !!
दिल में इतनी तड़प है !!
के हर वक्त तेरे मिलने की फरियाद करते है !!

Leave a Comment