151+ Best Romantic quotes in Hindi
हर सुबह की धूल कुछ याद दिलाती है !!
हर फूल की खुशबू जादू जगाती है !!
चाहो या न चाहो कितना भी पर !!
सुबह-सुबह आपकी याद आती है !!
चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन !!
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन !!
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से !!
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन !!
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं !!
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं !!
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता !!
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है !!
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा !!
तू जिंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा !!
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है !!
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !!
लबों को अपने खामोश रख कर !!
ये जो तुम शरारत कर जाते हो !!
दिल मेरा घायल हो जाता है !!
जब अपनी आँखों से तुम कह जाते हो !!
दुआ यही हैं खुदा से मेरी !!
एक ऐसा दिन भी ज़िन्दगी में आये !!
जैसे मिले थे हीर और रांझा !!
कुछ यु ही तू मुझको मिल जाए !!
मैंने बिना किसी Expectations के !!
आपसे प्यार किया हैं !!
मैंने न जाने कितने साल !!
तेरी ख़ुशी के लिए !!
तेरा इंतज़ार किया हैं !!
दुआ करता हूँ उस रब से के !!
आप यूं ही सदा मुस्कुराते रहे !!
मेरे दिन और रात चाहे जैसे भी गुजरे पर !!
जब आप आँखें खोले तो !!
खुशियों की बरसात होती रहे !!
नींद से जागकर सूरज निकल आया है !!
और फिज़ाओं में एक नया रंग छाया है !!
ज़रा मुस्कुरा तो दो यूं ना खामोश रहो !!
आपकी हसीन मुस्कान को देखने ही तो !!
ये खूबसूरत सवेरा तेरे पास आया है !!
दिल की ख्वाहिश है हर सुबह उठाये तुमको !!
अपनी मोहब्बत से दिल के करीब लाये तुमको !!
कोइ मौका हाथ से ना जाने दें हम !!
हर नई सुबह अपनी शायरी से उठाये तुमको !!