151+ Best Romantic quotes in Hindi
बे इख्तियार मेरी जिंदगी का तुम्हें इख्तियार दिया था !!
तुम भूल जाओ मगर मुझे याद है मैंने तुम्हें प्यार किया था !!
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत !!
बस इतना ही काफी है ज़िन्दगी जीने के लिए !!
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम !!
पर जैसे भी हो मेरी Jaan हो तुम !!
इससे पहले कोई और बना ले तुमको अपना !!
तुम मेरे हाथों में बस जाओ लकीरों की तरह !!
याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है !!
तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया !!
चाहे पानी में आग क्यों ना लगा दू !!
जवानी दो दिनों की है मस्ती क्यों ना कर लूं !!
तुम्हारे आँखे इतने लाल क्यों हो गए !!
शायद तुम किसी की याद में रोये हो !!
रात में क्यों नहीं आती जो दिन में आती हो !!
शायद तुम्हे दर्द हुआ था इसीलिए तड़पती हो !!
जीता हूँ तेरी याद में मरकर क्या अन्जाम होगा !!
उठाके देख लेना कफन लवों पर तेरा ही नाम होगा !!
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है !!
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो !!